लाहौर : उरी आक्रमण के बाद पाकिस्तान की कट्टरपंथी पार्टी जमात-ए-इस्लामी ने भारत पर निशाना साधा है। जमात-ए-इस्लामी के प्रमुख सिराजुल हक ने भारत पर ‘वॉर हिस्टीरिया’ फैलाने का आरोप लगाया है। सिराजुल ने न केवल आरोप लगाया है अपितु युद्ध की स्थिति में भारत को धमकाया भी है।
एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, जमात-ए-इस्लामी प्रमुख सिराजुल हक ने कहा कि, यदि युद्ध होता है तो भारत को १९६५ की तुलना में हजार गुना मजबूत हो चुके पाकिस्तान का सामना करना होगा। सिराजुल हक ने आरोप लगाया कि, भारत कश्मीर में अपने अत्याचारों से विश्व का ध्यान हटाने के लिए ‘वॉर हिस्टीरिया’ उत्पन्न कर रहा है।
जमात प्रमुख ने चेतावनी दी है कि, यदि भारत और पाकिस्तान के बीच युध्द हुआ तो यह केवल दो देशों के बीच ही नहीं होगा। इस युद्ध की आग हर दिशा में फैल जाएगी।
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स