Menu Close

न्यू यॉर्क : ‘आतंकी देश घोषित हो पाकिस्तान’ इस याचिका पर एक लाख से ज्यादा हस्ताक्षर !

वाइट हाउस की वेबसाइट पर डाली गई याचिका ‘आतंकवाद का प्रायोजक’ देश ‘पाकिस्तान !’

th_636105876271600759

न्यू यॉर्क : पाकिस्तान को ‘आतंकवाद का प्रायोजक’ देश घोषित करने के संबध में वाइट हाउस की वेबसाइट पर जो ऑनलाइन याचिका डाली थी, उस पर अब तक एक लाख से ज्यादा लोग हस्ताक्षर कर चुके हैं ! अब ओबामा प्रशासन जल्द ही इस पर कोई निर्णय ले सकता है। इस ऑनलाइन याचिका को अमेरिका में बसे भारतीय मूल के लोगों ने वाइट हाउस की वेबसाइट पर बीते सप्ताह (२१ सितंबर को) लॉन्च किया था !

Declare Pak a terrorist state : Petition gets 110,000 and counting responses
Declare Pak a terrorist state : Petition gets 110,000 and counting responses

इतने कम समय में इतने अधिक हस्ताक्षर होने से यह याचिका वाइट हाउस की तीसरी सबसे प्रचलित याचिका बन चुकी है ! ओबामा प्रशासन ६० दिन के अंदर इस याचिका पर कोई निर्णय लेगा। यह याचिका अमेरिका और भारत समेत ऐसे दूसरे देशों के नजरिए से भी महत्वपूर्ण है, जो देश पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से लगातार प्रभावित हो रहे हैं। वाइट हाउस प्रशासन ने किसी मुद्दे पर वाइट हाउस प्रशासनद्वारा कोई निर्णय लेने से पहले अमेरिकी लोगों को ऑनलाइन याचिका के माध्यम से कैंपेन करने का अवसर दिया है।

स्त्रोत : नवभारत टाइम्स

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *