वाइट हाउस की वेबसाइट पर डाली गई याचिका ‘आतंकवाद का प्रायोजक’ देश ‘पाकिस्तान !’
न्यू यॉर्क : पाकिस्तान को ‘आतंकवाद का प्रायोजक’ देश घोषित करने के संबध में वाइट हाउस की वेबसाइट पर जो ऑनलाइन याचिका डाली थी, उस पर अब तक एक लाख से ज्यादा लोग हस्ताक्षर कर चुके हैं ! अब ओबामा प्रशासन जल्द ही इस पर कोई निर्णय ले सकता है। इस ऑनलाइन याचिका को अमेरिका में बसे भारतीय मूल के लोगों ने वाइट हाउस की वेबसाइट पर बीते सप्ताह (२१ सितंबर को) लॉन्च किया था !
इतने कम समय में इतने अधिक हस्ताक्षर होने से यह याचिका वाइट हाउस की तीसरी सबसे प्रचलित याचिका बन चुकी है ! ओबामा प्रशासन ६० दिन के अंदर इस याचिका पर कोई निर्णय लेगा। यह याचिका अमेरिका और भारत समेत ऐसे दूसरे देशों के नजरिए से भी महत्वपूर्ण है, जो देश पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से लगातार प्रभावित हो रहे हैं। वाइट हाउस प्रशासन ने किसी मुद्दे पर वाइट हाउस प्रशासनद्वारा कोई निर्णय लेने से पहले अमेरिकी लोगों को ऑनलाइन याचिका के माध्यम से कैंपेन करने का अवसर दिया है।
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स