Menu Close

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक सुरेश यादव को पुलिसकर्मियों ने पीटा

suresh_yadav

बालाघाट/बैहर : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यालय में २५ सितंबर रात करीब ८ बजे चल रही बैठक में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब वहां बैहर थाना प्रभारी समेत कुछ पुलिसकर्मी पहुंचे और संघ के जिला प्रचारक सुरेश यादव से मारपीट करने लगे। उसे (उनको) थाने ले जाकर फिर पीटा जैसे-तैसे कर सुरेश यादव भागकर एक वैद्यक-संबंधी दुकान में जा घुसे।

वहां भी मारपीट की, इससे वह बेहोश हो गए। तब उन्हे अस्पताल ले गए। यह घटना रविवार रात की है। घटना से आक्रोशित हिन्दुवादी संगठनों ने जमकर प्रदर्शन किया। जबकि सोमवार को बैहर बंद रहा। क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया।

जिला प्रचारक की शिकायत पर राजेश शर्मा एएसपी बैहर, टीआई जियाउल हक, उपनिरीक्षक अनिल अजमेरिया, सुरेश विजेवार समेत ६ लोगों के विरुद्ध धारा २९४, ३२३, ५०६, १४७, ३९२, ३०७, ४५३ के तहत अपराध दर्ज किया है।

सोशल मीडिया पर की थी टिप्पणी

दो दिन पहले मुस्लिम नेता ओवेसी के विरुद्ध सोशल मीडिया पर कुछ टिप्पणी की गई थी। इसकी शिकायत २५ सितंबर की रात कुछ धर्मांध युवकों ने बैहर थाना में की थी। मामले में टीआई जियाउल हक व कुछ पुलिसकर्मियों ने संघ प्रचारक सुरेश यादव से मारपीट की।

स्त्रोत : जागरण

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *