हिन्दू जनजागृति समिति आयोजित ‘सोशल मिडिया शिविर’
मुलुंड : २५ सितंबर को यहां के श्री. प्रकाश गंगाधरे सभागृह में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘राष्ट्र एवं धर्म’ का कार्य ‘सोशल मिडिया’ के माध्यम से प्रभावी रूप से कैसे करें, इस संदर्भ में एक शिविर का आयोजन किया गया था।
इस शिविर में मुंबई, ठाणे एवं रायगढ जिले से १०० से भी अधिक धर्माभिमानी सम्मिलित हुए थे।
इस शिविर में हिन्दूजागृति समिति के मुंबई जिला समन्वयक श्री. सागर चोपदारद्वारा शिविर का उद्देश्य स्पष्ट किया गया। रायगढ जिला सोशल मिडिया समन्वयक श्री. सागर म्हात्रे, मुंबई जिला सोशल मिडिया समन्वयक श्री. विजय सरगर ने ‘व्हॉटस् अॅप’, श्री. भालचंद्र गायकवाड ने ‘फेसबूक’ तो, श्रीमती नेहाली शिंपी तथा श्री. नरेंद्र सुर्वे ने ‘ट्विटर’ इन माध्यमों का ‘राष्ट्र एवं धर्म’ कार्य हेतु प्रभावी उपयोग करने के संदर्भ में उपस्थित धर्माभिमानियों को मार्गदर्शन किया।
शिविर का सूत्रसंचालन श्री. स्मितेश देवरूखकर ने किया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात