केर्ले के धर्माभिमानियोंद्वारा अभिनंदनीय कृत्य !
केर्ले (जिला कोल्हापुर) : अनंत चतुर्दशी के दिन कोल्हापुर-पन्हाळा मार्ग पर स्थित तालाब में श्री गणेशमूर्तियों का विसर्जन किया गया था। कुछ अज्ञात लोगों ने इन मूर्तियों को तालाब से निकालकर बाहर रखा था !
यह घटना केर्ले गांव के धर्मशिक्षावर्ग में आनेवाले धर्माभिमानी श्री. पंडितराव शिंदे को ज्ञात हुई। उन्होंने इसकी जानकारी अन्य धर्माभिमानियों को दी।
केर्ले गांव के धर्माभिमानी श्री. रामभाऊ मेथे के नेतृत्व में गांव के हिन्दुत्वनिष्ठ सर्वश्री चंद्रकांत पाटिल, यहां के कला-क्रीडा एवं सांस्कृतिक युवा मंच के कार्यकर्ता सर्वश्री नाना नलावडे, विक्रम माने, सचिन किल्लेदार, अमोल पाटिल, सौरभ पाटिल, प्रवीण सूर्यवंशी, अमित अतिग्रे, विक्रम माने इन्होंने सभी गणेशमूर्तियों का तालाब में पुनः विधिवत विसर्जन किया। (शास्त्रानुसार बहते पानी में श्री गणेशमूर्तियों का पुनः विसर्जन करनेवाले सभी धर्माभिमानियों का अभिनंदन ! हिन्दुओंद्वारा ऐसा कृत्य किया जाना, उनका धर्म कर्तव्य है ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
इस अवसर पर सनातन संस्था के डॉ. मानसिंह शिंदे ने उपस्थित सभी धर्माभिमानियों को श्री गणेशमूर्तियों का बहते पानी में विसर्जन करने का महत्त्व विशद किया, साथ ही इस प्रकार की घटना पुनः न हो; इसके लिए सभी का उद्बोधन किया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात