पुलिस ईसाई मिशनरियों के धर्मपरिवर्तन करने के कार्यक्रम स्थायी रूप से रद्द करें ! – भारतीय सिंधु सभा संगठन की ओर से ज्ञापनद्वारा मांग
गांधीनगर (जिला कोल्हापुर) : गांधीनगर में पिछले कुछ माह से ईसाई मिशनरियों की ओर से सिंधु समाज के लोगों को लालच दर्शा कर धर्मपरिवर्तन करने के अनुपात में लक्षणीय वृद्धि हुई है !
यहां येशू की प्रार्थना करने के नाम पर कार्यक्रम आयोजित कर सिंधु समाज के लोगों का धर्मपरिवर्तन किया जा रहा है। इसलिए तनाव का वातावरण हो गया है। अतः भारतीय सिंधु सभा संगठन की ओर से पुलिस उपाधीक्षक (करवीर) श्री. अमरसिंह जाधव को एक ज्ञापन प्रस्तुत किया गया, जिसमें पुलिसद्वारा २७ एवं २८ सितंबर को यहां होनेवाला ईसाई मिशनरियों का कार्यक्रम निरस्त करने की प्रमुख मांग की गई। इस समय भारी संख्या में भारतीय सिंधु समाज के लोग एवं हिन्दुत्वनिष्ठ उपस्थित थे।
इस अवसर पर कोल्हापुर महानगरप्रमुख सर्वश्री अशोक रामचंदानी, राजू सुंदराणी, हीरा परमानंदानी, सागर निरंकारी, यश गिडवानी, यश सिंधी, रवी मालानी, दिलीप वासवानी, रमेश कुकडेजा, शाम सावलानी, रवी दरडा, हरेश उदासी, संतोष वाधवा, शिवसेना के करवीर तहसीलप्रमुख राजू यादव, हिन्दू जनजागृति समिति के शिवानंद स्वामी एवं किरण दुसे आदि धर्माभिमानी उपस्थित थे।
इस समय श्री. अशोक रामचंदानी एवं श्री. राजू यादव ने कहा कि, पुलिस के साथ संगठन के पदाधिकारियों ने विचार-विमर्श किया। गांधीनगर में ईसाई मिशनरियोंद्वारा धर्मपरिवर्तन को प्रोत्साहन दिया जा रहा है।
धर्मपरिवर्तन के संदर्भ से गांधीनगर में तनाव का वातावरण उत्पन्न हो, ऐसी कोई घटना न होने हेतु गांधीनगर पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक श्री. गायकवाड ने भारतीय सिंधु सभा संगठन के पदाधिकारियों को ऐसा आश्वासन दिया गया था कि, दोनों पक्ष की बैठक आयोजित कर ईसाई मिशनरियों के पूरे कार्यक्रम का ध्वनिमुद्रण किया जाएगा। प्रत्यक्ष में कार्यक्रमस्थल पर पुलिसद्वारा कार्यक्रम का ध्वनिमुद्रण किया ही नहीं गया ! इसलिए हमारे कार्यकर्ताओं ने यह किया। इसका क्रोध मन में रख कर ईसाई आयोजकों ने कार्यक्रम से हमारे कार्यकर्ताओं को बलपूर्वक बाहर निकाला। यह बात पुलिस के समझ में आने पर कार्यक्रम के आयोजक के समक्ष ही पुलिसद्वारा संगठन के कार्यकर्ताओं को ही धार्मिक अशांति फैलाने एवं महिलाओं के साथ असभ्य वर्तन करने के संदर्भ में अभियोग प्रविष्ट करने की धमकी दी गई, यह बात अत्यंत गंभीर है !
यदि गांधीनगर पुलिसद्वारा ध्वनिमुद्रण किया गया होता, तो ईसाई मिशनरियों की पोल खुल गई होती !
पुलिस उपाधीक्षक श्री. अमरसिंह जाधव ने आश्वासन दिया कि, वे इस प्रकरण में ध्यान दे कर ईसाई मिशनरियों के धर्मपरिवर्तन के कार्यक्रम का ध्वनिमुद्रण करेंगे तथा उनके धर्मपरिवर्तन के सभी कार्यक्रम निरस्त करेंगे !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात