आश्विन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा, कलियुग वर्ष ५११६
संपूर्ण विश्वमें हिन्दुओंकी रक्षा हेतु धर्माधिष्ठित राजनेताओंको सत्तामें लाकर भारतमें हिन्दू राष्ट्रकी स्थापना करना अनिवार्य है !
ढाका – बांग्लादेशके पिरोजपुर जनपदके मोटबारिया पुलिस थानेमें आशीष हलदर नामक हिन्दू व्यक्तिको पुलिसद्वारा कोठरीमें बंदी बनाकर उसकी अमानवीय पिटाई करनेकी घटना हाल ही में घटी है । बांग्लादेश माइनॉरिटी वाचद्वारा इस अमानवीय पिटाईके संदर्भमें पूछताछ करनेकी मांग की गई है । आशीष हलदर मोटबारिया कुछ कार्य हेतु उपजनपदमें पथरघाट बसस्थानक जा रहे थे, उस समय कुछ पुलिसवालोंने उनसे झगडा आरम्भ किया । तत्पश्चात पुलिसने हलदरको पुलिस थानेमें बंदी बनाकर उनके विरोधमें झूठा परिवाद प्रविष्ट किया, तथा निरंतर दो दिन पुलिस उपाधीक्षकोंके आदेशानुसार उनकी अमानवीय पिटाई की गई ।
उनके पास जो धन था, वह भी लूट लिया । बांग्लादेश माइनॉरिटी वाचने जब हलदरकी जमानतके लिए न्यायालयमें न्याय मांगा, तब जमानतपर उसे मुक्त किया गया । (इससे यह स्पष्ट होता है कि बांग्लादेशमें अल्पसंख्यक हिन्दुओंके मूलभूत अधिकार भी छीने जाते हैं । अल्पसंख्यक हिन्दुओंको उनके अधिकार प्राप्त करने हेतु भारतीय राजनेता कुछ प्रयास करेंगे, यह अपेक्षा करना भी निरर्थक है ! इसका एकमात्र समाधान भारतमें हिन्दू राष्ट्रकी स्थापना करना ही अनिवार्य है ! सम्पादक, दैनिक सनातन प्रभात)
बांगलादेश माइनॉरिटी वाचद्वारा बांग्लादेश शासनसे यह मांग की गई है कि हलदरको पुलिस कोठरीमें बंदी बनाकर अमानवीय पिटाई करनेवाली पुलिसको बंदी बनाना चाहिए, साथ ही इस विषयकी न्यायालयीन पूछताछ करनी चाहिए ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात