Menu Close

बलूच नेता दिलशाद ने कहा, हमारा दर्द समझते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी !

mazdak-dilshad-baloch320

बलुचिस्तान – बलूचिस्तान के नेता मजदाक दिलशाद बलूच ने उनके अधिकारों की आवाज उठाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि, मोदी बलूच लोगों का दर्द समझते हैं। यह पिछले ७० वर्षों में पहली बार है जब किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने बलूचिस्तान की आवाज बुलंद की हो।

भारत के इस बाबत उठाए गए कदमों से संतुष्ट दिलशाद ने कहा कि पीएम मोदी ने १५ अगस्त के अवसर पर बलूचिस्तान की आवाज उठाकर उनकी लड़ाई को मजबूती प्रदान की हैै। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि, वह पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान में किए जा रहे दमन को वह पूरी दुनिया के सामने लाएंगे और इसको लेकर दुनिया का जागरुक करेंगे।

एक अन्य नेता तारिक फतह ने बलूच राष्ट्रीयता इस मौके पर कहा कि, स्विटजरलैंड में निर्वासित जीवन जी रहे बलूच नेता ब्रह्मदाग बुगती उपचार की वजह से भारत में हैं। उन्होंने भारत में शरण लेने के लिए आवदेन भी किया है। उन्होंने कहा कि बलूचिस्तान के सभी लोग सुषमा स्वराज के उस भाषण से भी काफी खुश हैं जो उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा में बीतेे २६ सितंबर को दिया था।

स्त्रोत : जागरण

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *