पाकिस्तानी सेना के पूर्व प्रमुख परवेज मुशर्रफ ने कहा कि, उरी में भारतीय सेना के एक शिविर पर हुए आतंकी आक्रमण के बाद भारत की ओर से दिए गए कड़े बयानों के जवाब में वह होते तो भारत को ‘जवाबी धमकी’ देते। वॉशिंगटन आईडियाज फोरम में बोलते हुए गुरुवार को एक सवाल के जवाब में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, ‘मैं भारत को जवाबी धमकी देता।’ ७३ वर्षीय पूर्व पाकिस्तानी सैन्य तानाशाह १८ सितंबर को उरी में हुए आतंकी आक्रमण के बाद भारतीय नेताओं और सैन्य अधिकारियों की ओर से दिए गए बयानों का हवाला दे रहे थे।
‘जवाबी धमकी’ के बारे में उनके सुझाव पूछे गए तो मुशर्रफ ने कहा, ‘जी हां, वे हमें डरा रहे हैं कि वे हम पर अपनी पसंद के वक्त और जगह पर हमला करेंगे। अब, यह किसी और ने नहीं बल्कि प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, सैन्य जनरल, सैन्य अभियान महानिदेशक ने कहा।’
स्त्रोत : जनसत्ता