Menu Close

हिन्दू जनजागृति समिति के १४ वे वर्धापन दिन के अवसर पर गया ट्विटर ट्रेंड १४ वे स्थान पर !

१५ लक्ष से अधिक लोगों में जागृति !

14yrsofhjs

‘घटस्थापना’ के दिन स्थापन हुई हिन्दू जनजागृति समिति का १ अक्तूबर के दिन १४ वा वर्धापन दिन संपन्न हुआ ! गत १४ वर्षों से ‘हिन्दू राष्ट्र’ की स्थापना हेतु हिन्दू जनजागृति समिति कार्य कर रही है।

इस शुभ अवसर पर समितिद्वारा ट्विटर पर #14YearsOfHJS यह ट्रेंड किया गया।

इस ट्रेंड का विषय १५ लक्ष से अधिक लोगों तक पहुंचा। #14YearsOfHJS यह ट्रेंड ट्विटर पर प्रमुख २० विषयों में पहले १९ वे स्थान पर था। तत्पश्चात वह १४ वे स्थान तक कुछ कालावधी तक था।

इस ट्रेंडद्वारा समिति ने अभीतक किए कार्य की जानकारी देनेवाले ट्विट्स किए गए। उस में समिति के विविध अभियान, उदा. हिन्दू धर्मजागृति सभा, फलकप्रदर्शनी, जागो संदेश, उत्सवों में घटनेवाले अपप्रचार रोकना, राष्ट्रीय हिन्दु आंदोलन में सहभाग, मंदिर सरकारीकरण के लिए विरोध, राष्ट्रध्वज का आदर करना, लव्ह-जिहाद के संदर्भ में जागृति आदि विषयों के संदर्भ में ट्विट्स किये गये।

समिति के वैधानिक ट्विटर खाते पर किए गए इन ट्विट्स को समाज के राष्ट्रप्रेमी एवं धर्मप्रेमियोंद्वारा अच्छा प्रतिसाद प्राप्त हुआ !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *