हिन्दू जनजागृति समिति तथा सनातन संस्था का आदर्श नवरात्रोत्सव अभियान !
मलकापुर (जिला कोल्हापुर) : हिन्दू जनजागृति समिति प्रणित रणरागिणी शाखा की ओर से नगराध्यक्ष श्री. बाबासाहेब पाटिल को ३० सितम्बर को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। उस ज्ञापन में यह मांग की गई कि, नवरात्रोत्सव में घटनेवाले अपप्रकार रोककर नवरात्रोत्सव आदर्श पद्धति से मनाया जाए।
उस समय श्री. पाटील ने बताया कि, नवरात्रोत्सव में घटनेवाले अनुचित प्रकार रोकने हेतु हर एक को इसे अपने घर से ही प्रारंभ करना चाहिए !
वर्तमान में देवताओं की उपासना करनेवाले लोगोंकी संख्या कम हैं। वर्तमान पीढी मौजमस्ती करने हेतु ही उत्सव मनाती है। आपका जागृति करने का यह कार्य अत्यंत अच्छा है। मैं गांव के सभी मंडलों को पत्र भेजता हूं। आप भी आप के ये प्रबोधन के धार्मिक फ्लेक्स प्रसारित करें !
उस समय ब्राह्मण समाज की श्रीमती पमाकाकू, श्रीमती मंजिरी जोशी, श्रीमती जाई हर्डीकर, कु. रसिका जोशी, श्रीमती गाडे, साथ ही श्रीमती देशमाने, श्रीमती माया पाटिल, श्रीमती शशिकला पाटिल, श्रीमती पवार तथा हिन्दू जनजागृति समिति की कार्यकर्ती उपस्थित थीं।
नवरात्रोत्सव में घटनेवाले अपप्रकरण रोकने हेतु पुलिस को बैठक आयोजित करने के लिए कहता हूं ! – तहसीलदार सानप
रणरागिणी शाखा की ओर से यहां के तहसीलदार श्री. सानप को भी उपर्युक्त मांग का ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। उस समय श्री. सानप ने बताया कि, ‘आपका कार्य अत्यंत अच्छा है। पुलिस को इस संदर्भ में एक बैठक आयोजित करने के लिए कहता हूं !’
उस समय उन्होंने उत्सव में घटनेवाले कुछ प्रकरण रोकने हेतु किए गए प्रयास के अनुभव कथन किए। साथ ही यह भी बताया कि, ‘आप कभी भी आईए। मैं आपको सहयोग करूंगा !’
उस समय शाहुवाडी की भूतपूर्व सरपंचा श्रीमती प्रभावती मोरे, श्रीमती शशिकला पाटिल, श्रीमती पवार तथा रणरागिणी शाखा की श्रीमती सुनीता भोपळे, श्रीमती मंगला हर्डीकर, श्रीमती राजश्री मगर, श्रीमती पूजा कुलकर्णी तथा कु. प्रियांका भोपळे आदि उपस्थित थीं।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात