श्री क्षेत्र नृसिंहवाडी (जिला कोल्हापुर) की घटना !
-
संतप्त लोगों ने की, धर्मांध के दुकान की तोडफोड !
-
देशद्रोह का अपराध प्रविष्ट कर कठोर कार्रवाई करने की हिन्दुत्वनिष्ठोंद्वारा मांग !
-
४ दिन की पुलिस हिरासत

श्री क्षेत्र नृसिंहवाडी (जिला कोल्हापुर) : यहां से निकट गौरवाड गांव के रहनेवाले मोहसीन मोजम कोल्हापुरे (आयु २५ वर्ष) नामक धर्मांधद्वारा वॉट्स एप सामाजिक जालस्थलपर राष्ट्रीय भावना आहत करनेवाला आपत्तिजनक छायाचित्र डाले जाने से संतप्त लोगों ने उसके नृसिंहवाडी एवं कुरुंदवाड (जिला कोल्हापुर) में स्थित २ दुकानों की तोडफोड की !
यह घटना ३ अक्तूबर के रात ९ बजे हुई। उससे यहां तनाव का वातावरण है तथा पुलिस तैनात की गई है। पुलिसद्वारा मोहसीनपर अपराध प्रविष्ट कर उसे बंदी बनाया गया है। मोहसीन को ४ अक्तूबर को न्यायालय में उपस्थित किए जानेपर उसे ४ दिन की पुलिस हिरासत दी गई।
१. मोहसीन कोल्हापुरे ने वॉट्स एपपर एक कार्टूनद्वारा राष्ट्रीय भावना आहत करनेवाला संदेश भेजा था। उस में उन्हों ने भारत को तुच्छ दिखाकर पाकिस्तान का उदात्तीकरण किया था !
२. इसमें उसने शिकारी गरुड दूसरे एक पक्षी की शिकार कर रहा है, ऐसा चित्र दिखाया था। उसमें गरुड के पंखपर पाकिस्तान का ध्वज दिखाया गया था तथा जिसकी शिकार हो रही है, उस पक्षी के पंखपर भारतीय ध्वज दिखाया गया था। इस प्रकरण के अंतर्गत उस वॉट्स एप ग्रुप के एक धर्माभिमानी श्री. शुभम दिलीपकुमार कुंभोजने ने पुलिस में परिवाद किया था।
४. इस संदेश के कारण संतप्त लोगों ने कोल्हापुरे के घरपर पथराव कर उसकी नृसिंवाडी में स्थित मिठाई की दुकान ध्वस्त कर दिया। उसके पश्चात उपमंडल पुलिस अधिकारी विनायक नरळे, शिरोळ के पुलिस निरीक्षक बाळकृष्ण कदम आदि पुलिस अधिकारी अपने दल के साथ घटनास्थल पहुंच गए। इस घटना की प्रतिध्वनि पुरे कुरंदवाड में फैलती दिखाई दी। कुरुंदवाड में स्थित कोल्हापुरे के स्टेशनरी एवं सौंदर्यप्रसाधनालय के दुकान की लोगों ने तोडफोड की। अतः इन दोनों दुकानों की मिलकर लाखों रुपयों की क्षति हुई है।
४. पुलिस अधिकारियोंद्वारा दोषिपर कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन देने के पश्चात लोग शांत हुए।
५. नृसिंहवाडी में स्थित कोल्हापुरे के दुकान के सामने तनाव बढ रहा है, ऐसा ध्यान में आने के पश्चात गांव के प्रमुख नेतागण तथा कार्यकर्ताओं ने लोगों को दूर करने में पुलिस से सहयोग किया।
६. मोहसीन के गौरवाड में स्थित घर के सामने पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पुलिसद्वारा अफवाहोंपर विश्वास न कर युवक एवं नागरिकों को शांति बनाए रखने का आवाहन किया गया है।
७. ४ अक्तूबर को शिवसेना के जनपदप्रमुख श्री. मुरलीधर जाधव ने हिन्दुत्वनिष्ठ एवं नागरिकों से मिलकर घटना की विस्तृत जानकारी ली। उसके पश्चात श्री. जाधव ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश बारी एवं पुलिस उपअधीक्षक विनायक नरळे से मिलकर घटना के संदर्भ में बातचीत की। दिनेश बारी ने कहा कि, हम इस घटना के समर्थन नहीं करते। यह घटना निंदाजनक है। हम भी देशप्रेमी हैं। दोषीपर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
देशद्रोही मोहसीन कोल्हापुरेपर कठोर कार्रवाई करें ! – बजरंद दलद्वारा ज्ञापन
शिरोळ तहसील के गौरवाड के मोहसीन कोल्हापुरे ने सामाजिक जालस्थलद्वारा तिरंगे के संदर्भ में अवमानजनक छायाचित्र पोस्ट किया है। अतः उसपर देशद्रोह करने के प्रकरण में कठोर कार्रवाई कर उसका जनपद से निर्वासन किया जाना चाहिए। उसके साथ होनेवाले सूत्रधारों की खोज कर उनपर भी कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों की ओर से पुलिस को ऐसा ज्ञापन प्रस्तुत किया गया है। श्री क्षेत्र नृसिंहवाडी में उसका व्यवसाय था। अतः उसने जानबूझकर हिन्दू धर्मियों के आस्थाकेंद्र के संदर्भ में द्वेषभावना से प्रेरित होकर यह कृत्य किया है क्या, इसकी भी जांच करने की मांग इस ज्ञापन के माध्यम से की गई है।
इस समय बजरंग दल सहसंयोजक श्री. संतोष कोळी उपाख्य बाळ महाराज, विश्व हिन्दू परिषद के जनपदमंत्री श्री. शिवप्रसाद व्यास, बजरंग दल सहसंयोजक श्री. संतोष हत्तीकर, सर्वश्री शुभम कुंभोजे, वैभव फडणीस सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कोई भी अधिवक्ता मोहसीन का वकालत पत्र न लें ! – हिन्दुत्वनिष्ठोंद्वारा बार असोसिएशन से मांग
इस समय वहां के हिन्दुत्वनिष्ठों ने बार असोसिएशन से कुरुंदवाड के किसी भी अधिवक्ता को मोहसीन का वकालतपत्र न लेने की मांग की है। इसे सकारात्मक प्रतिसाद देते हुए किसी भी अधिवक्ता ने उसका वकालत पत्र नहीं लिया है ! (ऐसे देशप्रेमी अधिवक्ता सर्वत्र होने चाहिए ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
मोहसीन कोल्हापुरे को गधे पर बिठा उसे घुमाए, साथ ही उसपर देशद्रोह का अपराध प्रविष्ट करें ! – श्री. मुरलीधर जाधव, जिला प्रमुख, शिवसेना
भारत में रहकर पाक का जयघोष करना, शिवसेना कदापि सहन नहीं करेगी ! वर्ष २००५ में नृसिंहवाडी के निकट के औरवाड, गौरवाड एवं बसवाड में बांग्ला देशी घुसपैटी होने का सिद्ध हुआ था। यह हिन्दुओं के लिए बहुत बडा संकट है। अतः पुलिस इन गांवों में पुनः जांच करें। इस गांव में बांग्ला देशी घुसपैटी होने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता। कोल्हापुरे की गांव में गधे पर बिठा कर ‘धिंड’ निकालकर उसपर ‘प्रतिभूति के लिए अपात्र’ ऐसा देशद्रोह का अपराध प्रविष्ट किया जाए !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात