कृषि मेले में ईसाईयोंद्वारा हो रहा धर्मांतरण का प्रयास श्रीराम सेना ने ध्वस्त किया !
धारवाड (कर्नाटक) : यहां के कृषिविज्ञान विद्यापीठ के भवन में आयोजित कृषि मेले के स्थल पर श्रीराम सेना के कार्यकर्ताओं ने ईसाई धर्मग्रंथों का विक्रय करनेवालों की पिटाई की !
इस संदर्भ में पुलिस ने श्रीराम सेना के ५ कार्यकर्ताओं को बंदी बनाया है। (यह बात ध्यान में रखें कि श्रीराम सेना के कार्यकर्ताओं को बंदी बनानेवाली पुलिस ईसाई धर्मप्रसारकों पर कार्रवाई कभी नहीं कर सकती ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
कृषि मेले के समारोपन के कार्यक्रम में ईसाई धर्मग्रंथों का विक्रय करने से श्रीराम सेना के कार्यकर्ताओं ने आपत्ति उठाई।
श्रीराम सेना के कार्यकर्ताओं ने यह आरोप लगाया है कि, इस विक्रय केंद्र पर ईसाई कार्यकर्ता बाइबल का विक्रय करते हुए धर्मांतरण का प्रयास कर रहे थे। अतः श्रीराम सेना के कार्यकर्ताओं ने यह मागं की थी कि, ‘मेले का यह धार्मिक केंद्र बंद करें तथा वहां के धर्मप्रसारक विद्यापीठ के परिसर से बाहर जाएं !’
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात