Menu Close

गरबा में गैर हिंदुओं को आने से रोकने के लिए बजरंग दलद्वारा छिडका जा रहा है गोमूत्र !

garba

अहमदाबाद (कर्णावती) – बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गुजरात के गांधीनगर में गरबा में आने वालों पर गोमूत्र छिड़कने का अभियान शुरू किया है। उनके अनुसार गैर-हिंदूओं को गरबा से दूर रखने के लिए यह एक अच्छा तरीका है। मंगलवार को बजरंग दल के सदस्यों ने विश्व हिंदू परिषद के साथ मिलकर शहर के सेक्टर ११ में हो रहे एक गरबा आयोजन में वहां आने वालों पर गोमूत्र छिड़का। उन्होंने गोमूत्र के साथ गंगाजल मिलाया हुआ था। इसे पान के पत्ते से छिड़का जा रहा था। इस आयोजन में मेहमान पहुंचे राज्य के सामाजिक न्याय मंत्री केशाजी चौहान का स्वागत भी गोमूत्र छिड़कर किया गया।

अंग्रेजी अखबार अहमदाबाद मिरर ने अपनी रिपोर्ट में बजंरग दल के गांधीनगर जिलाध्यक्ष अमित उपाध्याय के हवाले से लिखा है, ‘हम यह अभियान पिछले चार साल से चला रहे हैं। यह लव जिहाद और फ्लर्ट के लिए आने वालों को रोकने के लिए शुरू किया था। पहले हम केवल माथे पर तिलक लगाते थे, किंतु बाद में महसूस किया कि गोमूत्र गैर-हिंदुओं को इन फंक्शन से दूर रखेगा। इसलिए हमने गोमूत्र छिड़कना शुरू कर दिया। हमें विश्वास है कि गैर-हिंदू हमें यह नहीं करने देंगे।’

स्त्रोत : जनसत्ता

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *