हिन्दू जनजागृति समिति तथा सनातन संस्था का आदर्श नवरात्रोत्सव अभियान !
हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा पुलिस आयुक्त को ज्ञापन प्रस्तुत
नई मुंबई : वर्तमान में, सार्वजनिक नवरात्रोत्सव की कालावधि में अनेक अनाचारों का अंतर्भाव हो गया है। फ़िल्मी गीतों के ताल पर गरबा खेलना, मद्यपान करना, अश्लील अंगविक्षेप करते हुए नाचना, बलपूर्वक वर्गणी संग्रहित करना, साज-सज्जा पर अनावश्यक व्यय करना, मंडप में जुआ खेलना आदि कारणों से उत्सव की पवित्रता नष्ट हो रही है !
अनेक दैनिकों में उत्सव की कालावधि में अनैतिक कृत्यों में वृद्धि होने से गर्भपात की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि होने के समाचार प्रसारित हुए हैं। इन अनाचारों से समाज, राष्ट्र एवं धर्म की अपरिमित हानि हो रही है। ३ अक्तूबर को हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से नई मुंबई के पुलिस आयुक्त को नवरात्रोत्सव में इन अनाचारों को रोक कर आदर्श उत्सव मनाने हेतु ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। यह ज्ञापन नई मुंबई के सहपुलिस आयुक्त श्री. मधुकर पाण्डेय ने स्वीकारा।
ज्ञापन प्रस्तुत करते समय डॉ. उदय धुरी, सर्वश्री वसंत सणस, पंकज आंबेरकर उपस्थित थे।
इस समय सहपुलिस आयुक्त श्री. मधुकर पाण्डेय ने कहा कि, वे इन अनाचारों के विषय में प्रबोधन करेंगे !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात