देवास (मध्यप्रदेश) – यदि सरस्वती देवी की प्रार्थना करनी है तो जा कर किसी शिशु मंदिर में नौकरी करो। धार्मिक भावना आहत करने का गंभीर आरोप देवास स्थित इसाई मिशनरी स्कूल होली ट्रिनिटी के प्रिंसिपल पर लगाए गए हैं। आरोप है की, प्रिंसिपल ने स्कूल में कार्यरत शिक्षकों को सरस्वती वंदन गाने से रोका और बोर्ड पर लगे हिन्दू देवी देवताओं के चित्र भी निकलवा दिए। जब शिक्षकों ने विरोध किया तो उन्हें नौकरी से निकालने की धमकी दी गर्इ।
तीन शिक्षक शिरीष चंदोलित, सुजाता शर्मा और शीतल गोस्वामी ने गुरुवार को इस आशय की शिकायत कलेक्टर से की है।शिक्षकाे ने आरोप में यह भी कहा है की, जब क्रिसमस का त्यौहार आता है तो शिक्षकों से एक महीने पहले से तैयारी करवाई जाती है आैर धूमधाम से त्यौहार मनाया जाता है।
होली ट्रिनिटी विद्यालय पहले भी इसी तरह के विवादों में रहा है शिक्षा के साथ यहा पर कई बार इस प्रकार के काम हुए हैं जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। इस विद्यालय में सिस्टर लूसी नाम की प्रिंसिपल हैं जो अपने खराब व्यवहार के लिए जानी जाती है। वे कई बार इस तरह के विवादों में घिर चुकीं है।
स्त्रोत : देवास लाइव्ह