Menu Close

नवाजुद्दीन सिद्दीकी को शिवसेना ने उनके गांव में ‘रामलीला’ करने से रोका !

nawazuddin-siddiqui

लखनऊ : फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को शिवसेना ने उनके गांव में रामलीला करने से रोका है । नवाजुद्दीन मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना गांव के रहने वाले हैं। उनके गांव की रामलीला कमेटी के लोग चाहते थे कि, नवाजुद्दीन सिद्दीकी रामलीला में मारीच का रोल करें। वह कल रामलीला में शामिल होने के लिए वहां पहुंचे। वहां ग्रीन रूम में तैयार हो रहे थे तभी शिवसेना के लोगों ने वहां पहुंचकर उनका विरोध किया, जिसके बाद नवाज चुपचाप वहां से घर वापस चले गए।

मुजफ्फरनगर शिवसेना के जिला उप प्रमुख मुकेश शर्मा ने कहा, ‘नवाजुद्दीन नाम के व्‍यक्ति को हम रामलीला नहीं करने देंगे। इस रामलीला के ५० वर्ष के इतिहास में किसी भी ‘दीन’ नाम के व्‍यक्ति ने रामलीला में कोई रोल नहीं किया है’।

शिवसेना के मनोज सैनी कहते हैं कि ‘यदि नवाजुद्दीन ने यहां रामलीला करने की भूल की तो उन्‍हें शिवसेना सबक सिखाएगी ।

स्त्रोत : एनडीटीव्ही

 

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *