‘हिन्दू एकता मंच’ की ओर से संभाजीनगर में पत्रकार परिषद
संभाजीनगर (महाराष्ट्र) : हिन्दुओं के त्यौहार एवं उत्सवों पर शासन एवं न्यायव्यवस्था की ओर से कष्टदायी नियमों को लगा कर निर्बंध लगाए जाते हैं। हिन्दुओं के त्यौहारों पर ही निर्बंध क्यों ?
हिन्दुओं के होनेवाले दमन के विरोध में आवाज उठाने हेतु ‘हिन्दू एकता मंच’ की स्थापना की गई है। शिवसेना के महानगरप्रमुख श्री. प्रदीप जैस्वाल ने ऐसा प्रतिपादित किया। यहां आयोजित पत्रकार परिषद को वे, संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने आगे कहा…
१. प्रशासन एवं राजनेताओं के साथ संवाद करने के साथ ही इस दमन का निषेध करने हेतु ही इस मंच के माध्यम से हिन्दुत्व की आवाज बुलंद की जाएगी !
२. हिन्दू अपने त्यौहार-उत्सव भारत में नहीं, तो क्या पाकिस्तान में मनाएंगे ?
३. हिन्दू एकता मंच के व्यासपीठ पर सभी हिन्दू समाज के प्रतिनिधियों को संघटित होना चाहिए। शीघ्र ही इस संदर्भ में एक बैठक आयोजित की जाएगी !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात