मुंबई – वर्ल्डेक्स इंडिया एक्जिबिशन एन्ड प्रमोशन लि. आस्थापन की ओर से मुंबई में १५ नवंबर से १७ नवंबर तक चिनी उत्पादों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है । इस प्रदर्शनी की प्रचारसामग्री को पढकर, साथ ही इस प्रदर्शनी के विरुद्ध किए गए परिवादों को ध्यान में लेकर हिन्दू जनजागृति समिति ने इस प्रदर्शनी का विरोध करने का निर्णय किया है । समिति ने कहा है कि, चीन कभी भी भारत का अच्छा पडोसी नहीं था । चीन को एशिया में अपने पैर जमाने हैं । दक्षिण चीन सागर में चीन द्वारा दिखाई जा रही दादागिरी इसका प्रमाण है ।
चीन द्वारा परमाणु आपूर्ति करनेवाले देशों के समूह में भारत के प्रवेश का जोरदार विरोध किया गया था, साथ ही जैश-ए-महंमद का प्रमुख मसूद अजहर को राष्ट्रसंघ द्वारा आतंकी घोषित करने के प्रस्ताव के लिए सुरक्षा परिषद में निहित १५ में से १४ देशों का समर्थन प्राप्त होते हुए भी अकेले चीन ने अपने नकाराधिकार का उपयोग कर इस प्रस्ताव का विरोध किया था । साथ ही भारतपर सदैव आक्रमण करनेवाले पाकिस्तान का चीन समर्थन करते आया है । इसे देखते हुए चीन के उत्पादों की प्रदर्शनी आयोजित करना भारतियों का देशप्रेम एवं राष्ट्रीय एकता के लिए बाधा उत्पन्न करनेवाला है । अतः समिति वर्ल्डेक्स इंडिया एक्जिबिशन एन्ड प्रमोशन लि. आस्थापन को उपर्युक्त प्रदर्शनी को स्थगित करने का आवाहन कर रही है ।