गुडगांव – हिंदू रक्षा मंच के तत्वावधान में रविवार को सेक्टर-५ स्थित हुडा ग्राउंड में महापंचायत का आयोजन किया गया।
जिसमें गो-हत्या रोकने तथा लव जिहाद के मुद्दों पर चर्चा की गई। अनेक वक्ताओं ने इस पर अपने विचार रखे। पंचायत ने प्रस्ताव पास कर हरियाणा सरकार के गो-हत्या के विषय में बनाए गए कानून की प्रशंसा की गई। वहीं इस बात पर क्षोभ व्यक्त किया गया कि इस कानून के पालन में पुलिस असफल सिद्ध हो रही है।
प्रस्ताव में सरकार से मांग की गई कि गो-हत्या कानून सख्ती से लागू किया जाए। पंचायत में प्रस्ताव पास किया गया कि गांवों में गोचर भूमि की रक्षा के लिए हरियाणा सरकार सख्त कदम उठाए तथा ऐसी भूमि जो गोरण के नाम पर हो, उस पर अवैध कब्जों को तुरंत हटवाएं।
इसके अलावा पंचायत ने प्रस्ताव पास किया कि लव जिहाद के नाम पर हिंदू संस्कृति एवं आस्था पर चोट करने के कुकृत्य पर रोक लगाई जाएगी। मेवात में रहने वाले दलित समाज को ऐसे मौकों पर भरपूर मदद दी जाएगी।
स्त्रोत : दैनिक भास्कर