Menu Close

मेवात (हरियाणा) : गोहत्या करने वालों को पकडने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया आक्रमण

gohatya1मेवात (हरियाणा) – यहां के एक गांव में गोहत्या को रोकने के लिए गए सीआईए टीम पर ही ग्रामीणों ने आक्रमण किया। पुलिस ने मौके से एक कटी हुई गाय को बरामद करने के साथ-साथ गोहत्या करते हुए एक धर्मांध युवक को भी पकड लिया किंतु ग्रामीणों ने तुरंत ही पुलिस टीम पर आक्रमण कर आरोपियों के साथ-साथ पुलिस के कब्जे से २२ जिंदा गायों को भी छुड़वा लिया।

ग्रामीणों के आक्रमण के बाद पुलिस को उल्टे पांव भागना पड़ा। उधर, गांव घाटा शमशाबाद गांव में गोहत्या करने, पुलिस के कार्य में बाधा डालने, पुलिस पार्टी पर आक्रमण करने के मामले में गांव के मुबीन, तौफीक नाम के साथ साथ एक दर्जन से ज्यादा धर्मांधों के विरूद्ध पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, सीआईए के एएसआई ताराचंद को मुखबिर से सूचना मिली की घाटा शमशाबाद गांव के अरावली पहाड़ में कुछ लोग गोहत्या कर रहे हैं। एएसआई ताराचंद टीम बनाकर घाटा शमशाबाद गांव के अरावली पहाड़ में पहुंचे। किंतु पुलिस को देखकर गोहत्या कर रहे दो युवक मौके से फरार होने लगे। पुलिस ने इनमें एक को पकड लिया और गोहत्या की शिकार हुई गाय को भी गाडी में डाल लिया। वहां हत्या के लिए लाई गईं सभी २२ गाय जब पुलिस अपने साथ लाने लगी तो इसकी सूचना गांव के लोगों को लगी। उन्होंने लाठियों से पुलिस पर आक्रमण बोल दिया।

पुलिस की गिरफ्त से गोहत्या का आरोपी जबरन छुड़वा लिया गया। साथ-साथ सभी २२ गायों को पुलिस के कब्जे से छुड़वा लिया। ग्रामीणों की निरंतर बढ़ती संख्या को देखकर सीआईए के जवानों को उल्टे पांव वहां से भागना पड़ा। सीआईए फिरोजपुर झिरका के एएसआई ताराचंद ने बताया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

स्त्रोत : नवभारत टाइम्स

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *