देहली में ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’
देहली : करोडों रुपयों का अपव्यय करनेवाले पटाखों पर प्रतिबंध लगाने, चीनी उत्पाद विशेषकर चीनी पटाखों पर प्रतिबंध लगाए जाने तथा महिलाओं पर अत्याचार करनेवाले बलात्कारियों के विरोध में कठोर कानून बनाने हेतु ९ अक्तूबर को हिन्दुत्वनिष्ठोंद्वारा राष्ट्रीय आंदोलन किया गया।
इस आंदोलन को शिवसेना नेपाली प्रकोष्ठ, भारत नेपाल हिन्दू एकता परिषद्, भारतीय युवा शक्ति, वैदिक उपासना पीठ, सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति आदि संगठन एवं इंडियन पब्लिक स्कूल, सुलतानपुर (जिला हिस्सार) के छात्र उपस्थित थे।
इस अवसर पर शिवसेना नेपाळी प्रकोष्ठ के देहली के प्रदेश संयोजक श्री महेंद्र के.सी. ने कहा कि, ‘पटाखे जलाना हमारी संस्कृति नहीं अपितु पाश्चात्त्य विकृति है। हिन्दुओं को धार्मिक उत्सव इस प्रकार से नहीं मनाने चाहिए !’
भारतीय युवा शक्ति, मुंबई के श्री. वासु गायकवाड ने कहा कि, ‘भारत के सेक्युलर लोग अन्य लोगों को भी अपने समान करने का प्रयास कर रहे हैं। यह हिन्दुओं के लिए हानिकारक है। इसीलिए अपने देश की ऐसी अवस्था हो गई है !’
क्षणिकाएं
१. ‘हिन्दू राष्ट्र’ की घोषणा सुन कर २ मुसलमान लडकियां एवं १ लडका आंदोलनस्थल पर आए। उनमें से लड़के ने अपना नाम अभिषेक बताते हुए उन्होंने ‘हिन्दू राष्ट्र’ के विषय में आपकी क्या संकल्पना है ?’ ‘आप यह मांग क्यों कर रहे हैं,’ ऐसी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की। (हिन्दू नाम बता कर मुसलमान ‘हिन्दू राष्ट्र’ की मांग के विरोध में हिन्दुओं के आंदोलन में आकर प्रश्न पूछते हैं ! क्या, मुसलमानों के आंदोलन में जाकर ऐसा पूछना संभव है ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
२. गोवा के अधिवेशन में सम्मिलित नेपाल के धर्माभिमानियों को आंदोलन हेतु निमंत्रण देने पर वे आंदोलन में उत्स्फूर्त रूप से सम्मिलित हुए !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात