भोर की दुर्गामाता दौड में हिन्दू जनजागृति समिति का सहभाग
भोर (जिला पुणे) : हिन्दुओं को ऐसा संदेश दिया गया है कि, विजयादशमी के उपलक्ष्य में सीमोल्लंघन करना चाहिए। वर्तमान समय में हिन्दू धर्म पर होनेवाले आक्रमण लौटाने एवं हिन्दुत्व के शत्रुओं को कड़ा प्रत्युत्तर देने हेतु हिन्दुओं का संघटित होना अति आवश्यक है !
कश्मीर के हिन्दू अपने ही देश में विस्थापितों का जीवन जी रहे हैं। ऐसी परिस्थिति में कश्मीरी हिन्दुओं को न्याय दिलवाने हेतु पूरे देश के हिन्दुओं का संघटित होना आवश्यक है। हिन्दू जनजागृति समिति के प्रा. श्रीकांत बोराटे ने ऐसा प्रतिपादित किया। वे दशहरे के उपलक्ष्य में शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थानद्वारा आयोजित दुर्गामाता दौड में बोल रहे थे।
भगवे ध्वज का पूजन कर दौड का आरंभ किया गया। इस अवसर पर शिवप्रतिष्ठान के सर्वश्री प्रा. अमर बुग्दुडे, गणेश कुंभार, राहुल शिंदे, पंकज आवाळे, धनंजय पवार, सोमनाथ ढवळे तथा समिति के विश्वजीत चौहान के साथ १२५ से भी अधिक धारकरी एवं धर्माभिमानी उपस्थित थे।
प्रा. बोराटे ने ‘एक भारत अभियान … कश्मीर की ओर’ इस अभियान के अंतर्गत २३ अक्तूबर को पुणे के रमणबाग विद्यालय के प्रांगण में होनेवाली धर्मजागृति सभा में भारी संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन भी किया।
क्षणिकाएं
१. दौड में घोषणा देकर ‘हिन्दू राष्ट्र’ का जयघोष किया गया !
२. शिवाजी पुतला चौक पर दौड का आगमन होने पर उरी के आतंकवादी आक्रमण में (शहीद) वीरगतिप्राप्त सैनिकों को श्रद्धांजली समर्पित की गई।
३. धारकरियों ने, कश्मीरी हिन्दुओं के लिए सभा का विषय सुनने पर उत्स्फूर्त रूप से कहा कि, इस सभा का व्हॉटस् अॅपद्वारा प्रसार करेंगे। (राष्ट्ररक्षा हेतु सक्रिय होने की इच्छा रखनेवाले धारकरियों का अभिनंदन ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात