हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा, आंध्रप्रदेश के तंदूर नवरात्रोत्सव में ‘हिन्दू राष्ट्र की आवश्यकता’ तथा ‘स्त्रीजागृति’ के संदर्भ में मार्गदर्शन
रंगारेड्डी (आंध्रप्रदेश) : हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से तंदूर में एक नवरात्रोत्सव में ‘हिन्दू राष्ट्र की आवश्यकता’ तथा ‘स्त्रीजागृति’ के संदर्भ में मार्गदर्शन आयोजित किया गया था।
उस समय हिन्दू जनजागृति समिति के आंध्रप्रदेश समन्वयक श्री. चेतन जनार्दन ने उपस्थितों को संबोधित किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने ने ऐसा प्रतिपादित किया कि, आज धर्मनिरपेक्षता के नाम पर देश में सरकार हिन्दुओं के मंदिर बलपूर्वक अधिकार में ले रही है; किंतु, मस्जिदों को कभी हाथ भी नहीं लगाया जाता !
अब हमारे सामने ‘धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र’ अथवा ‘हिन्दू राष्ट्र’ ? ऐसा प्रश्न नहीं है अब हमारे सामने ये प्रश्न है कि, ‘इस्लामिक स्टेट’ चाहिये अथवा ‘हिंदु राष्ट्र’ चाहिये ? इस बात का निर्णय लेना है !
इस अवसर पर सनातन संस्था की श्रीमती तेजस्वी, तेलगु देसम के श्री. राजू गौडा, श्री. रवि तथा विश्व हिन्दू परिषद के श्री. दत्तात्रेय राव आदि मान्यवर उपस्थित थे।
उस समय श्रीमती तेजस्वी ने बताया कि, महिलाओं को अपनी रक्षा हेतु स्वसंरक्षण प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहिए। वास्तव में शारीरिक, मानसिक तथा आध्यात्मिक बल के साथ ही एक स्त्री ‘रणरागिणी’ बन सकती है !
श्री. दत्तात्रेय राव ने बताया कि, हिन्दू धर्म महान है ! भारतीय पंचांग में भविष्य का कालमान अनेक वर्ष पूर्व ही लिखा गया है। ऐसे महान धर्म का आचरण हमें करना चाहिए !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात