पनवेल : विजयादशमी के उपलक्ष्य में युवकों में धर्म की चेतना जागृत हो; इसके लिए यहां के कळंबोली श्री राम मंदिर समिति की ओर से शस्त्रपूजा के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
सवेरे कामोठे से श्री शिवप्रतिष्ठान की निकली श्री दुर्गामाता दौड कळंबोली पहुंची। श्री राम मंदिर समिति के कार्यकर्ताओं ने दुर्गादौड का स्वागत किया और वे भी उसमें सम्मिलित हुए।
हिन्दू जनजागृति समिति प्रणित रणरागिणी शाखा की श्रीमती नंदिनी सुर्वे ने ध्वज की पूजा की। श्री राम मंदिर में शस्त्रपूजा कर मंदिर में सामूहिक आरती उतारी गई तथा ‘हिन्दू राष्ट्र की विजय’ का जयघोष किया गया। रणरागिणी शाखा की ओर से स्वसंरक्षण प्रशिक्षण के प्रात्यक्षिक दर्शाए गए।
इस अवसरपर श्री शिवप्रतिष्ठान, हिन्दू जनजागृति समिति, महाराणा प्रताप बटालियन एवं रणरागिणी शाखा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
शिवकालीन मर्दानी खेलों से लोग परिचित हों; इसलिए हर रविवार सवेरे ९ बजे डी.जी. तटकरे विद्यालय में तलवार प्रशिक्षणवर्ग का आयोजन भी किया जाता है। युवकों को इस प्रशिक्षण वर्ग में अधिकाधिक संख्या में उपस्थित रहकर प्रशिक्षण लेने का आवाहन किया गया।
विशेष
रणरागिणियों ने प्रात्यक्षिक दर्शाते समय ‘नौवारी’ (नौ गज की सारी) परिधान की थी !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात