Menu Close

भूत-प्रेत का साया उतारने के बहाने मौलवी ने महिला से बलात्कार कर बनाया अश्लील व्हिडिआे

वासनांध मौलवीयोंका असली रूप ! – सम्पादक, हिन्दूजागृति

होटल में महिला के साथ अर्धनग्न अवस्था में पकड़े गए मौलाना

maulana

बिजनौर – जामा मस्जिद चाहसिरी के इमाम का एक अश्लील वीडियो सामने आया है, जो इन दिनों सोशल साइट्स पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में इमाम के साथ एक अर्धनग्न महिला है, जो बलात्कार का आरोप लगा रही है। वहीं वीडियो में नजर आ रहे कुछ लोग इमाम के साथ गाली गलौज और मारपीट कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के बिजनौर स्थित जामा मस्जिद चाहसिरी के इमाम मौलाना अनवारुल हक का ये वीडियो २२ अगस्त २०१६ को बनाया गया था। वीडियो में जो महिला दिखाई दे रही है वो मुजफ्फरनगर की रहने वाली है।

हिला का कहना है कि वो कई दिनों से बीमार थी और इलाज के लिए मौलाना के पास आई थी। मौलाना ने उस पर भूत-प्रेत का साया बताया आैर इलाज के लिए सहारनपुर के पास कलियर शरीफ चलने के लिए कहा। महिला ने अपने पति आैर मौलाना के साथ कलियर शरीफ आ गर्इ। जहां मौलाना ने दो कमरे किराए पर लिए। महिला ने बताया कि एक कमरे में उसके पति को ठहराया आैर दूसरे कमरे में महिला को अपने साथ ले गया। उसने भूत प्रेत उतारने का नाटक किया आैर महिला को कपड़े उतारने के लिए कहने लगा। इसी दौरान महिला के पति को मौलाना पर शक हुआ आैर वह फौरन मौलाना के कमरे में पहुंचा। जहां मौलाना आैर अपनी पत्नी को आपत्तिजनक हालत में देखकर उसने तीन-चार लोगों को बुला लिया।

बलात्कार का केस दर्ज

महिला को पति अपने कमरे में ले गया और मौलाना का वीडियो बना लिया। इस दौरान मौलाना के साथ गाली-गलौच आैर मारपीट की गर्इ। महिला का आरेाप है कि मौलाना ने इलाज के नाम पर उसके साथ बलात्कार किया है। महिला के पति ने एसपी से इस घटना की शिकायत की और मौलाना के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज कराया। एसपी उमेश श्रीवास्तव ने आरोपी इमाम के खिलाफ बिजनौर शहर कोतवाली में बलात्कार का मामला दर्ज  कराया है।

स्त्रोत : राजस्थान पत्रिका

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *