चुनाभट्टी (मुंबई) : विजयादशमीनिमित्त ११ अक्तूबर के दिन यहां के आजाद गली के धर्माभिमानियों ने कारेश्वर मंदिर में शस्त्रपूजन कर देव, देश तथा धर्म की रक्षा हेतु दुर्गादेवी तथा महादेव के चरणों में प्रार्थना की।
साथ ही शस्त्रपूजन के पश्चात उपस्थित धर्माभिमानियों ने श्रीकृष्ण, श्रीराम, शिव तथा दुर्गामाता को साक्षी रखते हुए ‘हिन्दु राष्ट्र’ स्थापित करने की शपथ ली।
उस समय धर्माभिमानी सर्वश्री श्रीराम यादव, आदेश कोरी, राजेश पाल, मनोज यादव, राकेश पाल, संतोष धारकर, नितीन दुबे आदि धर्माभिमानी उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात