वाराणसी : बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय विज्ञान संस्थान के संगोष्ठी संकुल में मंगलवार को आयोजित ‘हालोड जियोलाजिकल मार्बल्स दैट यूनिफाइड द पीपुल आफ प्री हिस्टोरिक इंडिया’ विषय पर पद्मभूषण प्रो. केएस वाल्दिया ने व्याख्यान दिया। इसमें उन्होंने हिमालय, शिवलिंग, वेद-पुराण और हिन्दुआें के धर्म-इतिहास की विद्या, गाथा इनके विषय में विस्तृत ज्ञान प्रदान किया । सभी जानकारी पावर प्रेजेंटेशन से दी। इसे देख लोग आश्चर्यचकित भी हुए।
जवाहर लाल नेहरू सेंटर फार एडवांस्ड साइंटिफिक रिसर्च बेंगलुरु के जियोडायनामिक्स यूनिट के मानद प्रो. वाल्दिया ने कहा कि प्राचीन परंपराएं आज की नवीनतम परंपराओं से मेल बना रही हैं। परंपराएं एक-दूसरे की पूरक के तौर पर काम कर रही हैं। प्राचीन समय में लोग शिवलिंग और ज्योर्तिलिंग के दर्शन को काफी शुभ और लाभकारी मानते थे। वह परिपाटी आज भी समाज में चली आ रही है। उन्होंने देश के कोने-कोने के शिवलिंगों की पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी।
अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. जीसी त्रिपाठी ने ऐसे कार्यक्रमों की सराहना की और कहा कि भविष्य में इस तरह के आयोजनों पर जोर होगा।
स्त्रोत : जागरण