इस विद्यालय का आदर्श देश के अन्य विद्यालयों ने लिया तो बच्चोंपर अच्छे संस्कार होने मे सहायता होगी ! – सम्पादक, हिन्दूजागृति
केरल के एक विद्यालय ने छात्र, शिक्षक तथा वरिष्ठ अधिकारीयों सुबह आनेपर गुड मॉर्निंग की जगह हाथ जोड़कर हरि ओम कहकर नमस्कार करने का नियम लागू किया है । विद्यालय के प्रशासन ने कहा कि बच्चों को सुबह स्कूल आने के समय अपने टीचरों से इसी क्रम में नमस्कार करना होगा। नियमों के अनुसार छात्रों को विद्यालय में केवल अंग्रेजी में ही बात करनी है, किंतु उसे भाषा की क्लास में छूट दी गई है।
इंडिया टुडे के अनुसार जब प्रिंसिपल प्रतिभा से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि नियमों की सूची को वेबसाइट पर डाला गया है। यह चिन्मया संस्कृति का हिस्सा है और हम अपने छात्रों से इसे अपनाने की आशा करते हैं। प्रिंसिपल ने कहा कि विद्यालय ने इन नियमों को पालन करने के लिए किसी को बाध्य नहीं किया है।
स्त्रोत : जनसत्ता