कश्मीरी हिन्दुआें के समर्थन के लिए पुणे शहर संगठित हो गया !
पुणे : हम कश्मीरी हिन्दूआें के साथ ही हैं, कश्मीर में हिन्दुआें का सम्मानसहित पुनर्वसन होना ही चाहिए, राष्ट्रकार्य में हम सदैव उनके साथ हैं ! हिन्दू धर्मजागृति सभा के प्रसार के समय इस प्रकार की स्वयंस्फूर्त प्रतिक्रियाआें का अनुभव हो रहा है । नागरिकों में कश्मीरी हिन्दूआें के प्रति विद्यमान अपनापन देखकर कश्मीरी हिन्दुआें के समर्थन में जैसे पूरा पुणे शहर ही संगठित हो गया है, इस प्रकार का वातावरण शहर तथा परिसर में बन गया है । यहां के रमणबाग विद्यालय के प्रांगण में २३ अक्तूबर की सायंकाल ५.३० बजे हिन्दू जनजागृति समिति, कश्मीरी हिन्दू सभा, लष्कर-ए-हिन्द एवं हिन्दू एकता आंदोलन की ओर से विराट हिन्दू जनजागृति सभा का आयोजन किया गया है । उसके प्रसार हेतु समिति के कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि, युवक मंडलों के कार्यकर्ताआेंसहित भोजनालय, अधिकोष, छात्रावास, उपहारगृह, महाविद्यायल आदि स्थानोंपर धर्मजागृति सभा का प्रसार कर रहे हैं ।
पुणे शहर के अतिरिक्त निकट के ४० से भी अधिक गांवों में धर्मसभा का प्रसार किया जा रहा है । छोटी सभाएं, व्यक्तिगत संपर्क, साथ ही सामाजिक जालस्थल आदि माध्यमों द्वारा सभा का विषय लोगोंतक पहुंचाया जा रहा है । प्रसार के समय सभी स्थानोंपर नागरिकों द्वारा स्वयंस्फूर्त प्रत्युत्तर प्राप्त हो रहा है । इस कार्य में सम्मिलित होने हेतु ८९८३३३५५१७ इस क्रमांकपर संपर्क करने का, साथ ही सभा में अपना सहभाग सुनिश्चित करने हेतु ०२०-४९१३१३१२ क्रमांक से संपर्क करने का आह्वान किया गया है ।
प्रसार की अवधि में घटीं विशेषतापूर्ण घटनाएं . . .
१. भाजपा ओबीसी मोर्च्या के पुणे शहराध्यक्ष श्री. अशोक मुंडे, भाजपा के श्री. योगेश गोगावले, भाजपा के संस्कृति विभाग के पुणे जनपदाध्यक्ष श्री. रामदास हरगुडे-पाटिल एवं श्री. स्वप्नील देवकर ने सभा के लिए अपना खुला समर्थन व्यक्त करते हुए इस सभा में अपने कार्यकर्ताआेंसहित उपस्थित होने की बात कही । महापौर प्रशांत जगताप को भी सभा का निमंत्रण दिया गया ।
२. फेसबुक के माध्यम से अबतक १ करोड ३६ लाख ५७ सहस्र लोगोंतक सभा का विषय पहुंचाया गया है तथा वॉट्स एप एवं ट्विटर के माध्यम से भी ५५ सहस्र से भी अधिक लोगोंपर्यंत सभा से संबंधित पोस्ट्स को पहुंचाया गया है ।
३. समिति के कार्यकर्ता गोटबस्ती क्षेत्र के बालाजी मंदिर में गए थे, तब मंदिर के पुजारियों ने धर्मसभा का प्रसार अच्छा हो; इसलिए कार्यकर्ताआें को प्रसाद दिया, साथ ही देवता के चरणोंपर अर्पित पुष्प भी प्रसाद के रूप में प्रदान किए । उन्हों ने साधकों के माथेपर उनके पास होनेवाले एक विशिष्ट प्रकार के बरतन से स्पर्श करवाया ।
४. गोविज्ञान संशोधन समिति के श्री. अनिल जोशी ने वॉट्स एप के माध्यम द्वारा प्रसार कर १३० लोगों का सभा में आना सुनिश्चित किया है ।
५. सिंहगड मार्गपर प्रसार करते समय श्री. गणेश सातपे ने स्वयंस्फूर्तता के साथ समिति के कार्य में सम्मिलित होने की अपनी इच्छा प्रकट की, साथ ही अपने कार्यालयीन काम के अतिरिक्त समय का उपयोग धर्मसभा से संबंधित सेवा हेतु करने की इच्छा दर्शार्इ ।
६. सिंहगड मार्ग के ऑटोचालकों ने अपनी ऑटोपर स्वयंस्फूर्ति के साथ भित्तिपत्रिकाएं लगाईं । ऑटोचालकोंसहित दुकानदारों ने भी स्वयंस्फूर्ति से भित्तिपत्रिकाएं मांग ली ।
७. कसबा पेठ के एक लाँड्री के मालिक श्री. नीलेश राऊत ने सभा का विषय सुनकर इस संबंध में अपने नेहरू युवक मित्रमंडल में बैठक का आयोजन करने का आश्वासन दिया ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात