पवित्र ज्योर्तिलिंग महाकाल मंदिर के सामने मुसलमानाें द्वारा अवैध निर्माण !
उज्जैन – कोट्यवधी हिन्दुआेंका श्रद्धास्थान होनेवाले तथा १२ ज्योर्तिलिंगाें मे से एक महाकाल मंदिर के मार्ग पर मुसलमानोंद्वारा नगरपालिका के जगह पर अतिक्रमण कर अवैध निर्माण किया जा रहा है ।
इसे हटाने की मांग को लेकर बुधवार को हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनोंद्वारा किए गए आन्दोलन में हिंदू समाज के ३२ प्रतिनिधियों ने गुदरी चौराहे पर धरना दिया। इस आन्दोलन में २ सहस्रों से अधिक हिन्दू उपस्थित थे । आंदोलन का संचालन श्री. कुलदीपक जोशी ने किया । इस समय हिन्दू जनजागृति समिती के श्री. आनंद जाखोटिया ने भी उपस्थित हिन्दुआें को संबोधित किया ।
सुबह १० से दोपहर १२ बजे तक धरना के बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी कि, प्रशासन इस अवैध निर्माण को तुरंत हटा दें अन्यथा हिन्दुआें को ही उसे हटाना पडेगा। तब जो स्थिती उत्पन्न होगी, उसके लिए पुलिस-प्रशासन खुद जिम्मेदार रहेगा। इस पर निगमायुक्त ने कहा हमें न्यायालय के निर्णय की प्रतिक्षा है।
तोपवाली मस्जिद का चबूतरा महाकाल मंदिर मार्ग पर कुछ ही दूरी पर है। मुस्लिम वर्ग चबूतरे पर निर्माण कर रहा है। हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी शुरू से ही इसको लेकर आपत्ति जताते आ रहे हैं। वे नगर निगम व प्रशासन को उक्त निर्माण नहीं होने देने की मांग करते आ रहे थे किंतु नोटिस जारी करने के सिवाय कोई ठोस कार्रवाई नहीं होते देख इन्होंने धरना दिया।
धरने के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। महाकाल, गुदरी, पटनी बाजार, गोपाल मंदिर, सतीगेट, कंठाल, डाबरीपीठा व अन्य बाजार बंद रख व्यापारियों ने धरने का समर्थन किया। अंत में धरने के संयोजक कुलदीपक जोशी व सभी प्रतिनिधियों ने कलेक्टर संकेत भोंडवे को ज्ञापन सौंपा।
स्त्रोत : दैनिक भास्कर