Menu Close

कश्मीरी हिन्दुओं के पुनर्वास हेतू चलाए गए आंदोलन को पुणे बार एसोसिएशनद्वारा समर्थन !

पुणे बार असोसिएशन के अधिवक्ता श्री. सत्यजीत तुपे (दाईं ओर से तिसरे) एवं अन्य अधिवक्ताओं को, २३ अक्तूबर की धर्मजागृति सभा का निमंत्रण देते हुए बाईं ओर से अधिवक्ता श्री. देवदास शिंदे, श्री. सुनील घनवट, श्री. राहुल कौल
पुणे बार असोसिएशन के अधिवक्ता श्री. सत्यजीत तुपे (दाईं ओर से तिसरे) एवं अन्य अधिवक्ताओं को, २३ अक्तूबर की धर्मजागृति सभा का निमंत्रण देते हुए बाईं ओर से अधिवक्ता श्री. देवदास शिंदे, श्री. सुनील घनवट, श्री. राहुल कौल

पुणे : कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। शत्रुराष्ट्र वहां के देशभक्त नागरिकों को वहां से खदेड देने का षडयंत्र कर रहा है। इस संदर्भ में तथा पूरे देश में बढ रहे आतंकवाद के विरोध में चलाये जा रहे जनजागृति अभियान के रूप में ‘एक भारत अभियान … कश्मीर की ओर’ का प्रारंभ हुआ है। इसलिए कश्मीर के मूलनिवासी कश्मीरी हिन्दुओं को अपना अधिकार दिलाने हेतू पनून कश्मीर आैर अन्य राष्ट्रप्रेमी एवं देशप्रेमी संघटनाओं ने संघटित होकर इस आंदोलन को छेडा है।

पुणे बार असोसिएशन इस प्रकार के एकात्मवाद का समर्थन करता है। २० अक्तूबर को यह प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही बार असोसिएशन के अधिवक्ताओं ने न्यू इंग्लिश स्कूल, रमणबाग विद्यालय के प्रांगण में आयोजित विराट हिन्दू धर्मजागृति सभा को खुला समर्थन दर्शाया तथा सभा में उपस्थित रहने की बात भी कही। बार असोसिएशन के सचिव अधिवक्ता श्री. सत्यजीत तुपे, अधिवक्ता श्री. प्रशांत यादव, अधिवक्ता श्री. अभिजीत डोईफोडे ने इस प्रस्ताव में क्रियाशीलता दिखलाई।

इस समय श्री क्षेत्र मढी के कै. बाजीराव (आबा) मरकड गोशाला के संस्थापक अध्यक्ष श्री. संजय मरकड, युथ फॉर पनून कश्मीर संगठन के राष्ट्रीय संयोजक श्री. राहुल कौल, लष्कर-ए-हिन्द के प्रदेशाध्यक्ष अधिवक्ता श्री. देवदास शिंदे तथा हिन्दू जनजागृति समिति के राज्य संगठक श्री. सुनील घनवट उपस्थित थे।

क्षणचित्र

१. अधिवक्ता श्री. सत्यजीत तुपे ने पुणे जिले के सभी अधिवक्ताओं ने विराट हिन्दू धर्मजागृति सभा में उपस्थित रहकर समर्थन देने के संदर्भ में आवाहन किया है।

२. सभी हिन्दुत्वनिष्ठों ने पुणे के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री. दादासाहेब बेंद्रे से भी मिलकर उनको ‘एक भारत अभियान – कश्मीर की ओर’ इस अभियान की जानकारी देकर सभा में उपस्थित रहने हेतू आमंत्रित किया। इस समय श्री. बेंद्रे ने इस अभियान के लिए अपना पूरा समर्थन व्यक्त किया।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *