नंदुरबार में हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा किए गए प्रबोधन को प्राप्त हुई सफलता !
नंदुरबार : शहर में पटाखे बिक्रेताओं की बैठक में हिन्दू जनजागृति समिति के प्रबोधन करने के पश्चात पटाखे बिक्रेताओं ने इस बैठक में यह निश्चय व्यक्त किया कि हिन्दुओं के देवताओं तथा राष्ट्रपुरुषों के छायाचित्रवाले पटाखों का, साथ ही चीन उत्पादित पटाखों का विक्रय नहीं करेंगे ! (राष्ट्रप्रेमी भूमिका अपनानेवाले बिक्रेताओं का अभिनंदन ! अन्यत्र के बिक्रेताओं ने यही आदर्श अपनाया, तो शीघ्र ही परिवर्तन होगा ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
१. हिन्दू जनजागृति समिति ने अपर जिलाधिकारी श्री. अनिल पाटिल तथा जिला पुलिस अधीक्षक श्री. राजेंद्र डहाळे को हाल ही में एक ज्ञापन प्रस्तुत किया। उस ज्ञापन में यह मांग की है कि, ‘हिन्दुओं के देवता तथा राष्ट्रपुरुषों के छायाचित्रवाले पटाखे फोडने से उनके छायाचित्रों की टुकड़े टुकड़े होकर अनादर होता है तथा उससे धर्मभावना भी आहत होती है; अतः इन पटाखों पर पाबंदी डालनी चाहिए !’
२. समितिद्वारा यह मांग की गई है कि, भारत सरकारद्वारा पर्यावरण की दृष्टी से पाबंदी डाले गए घातक तथा विषैले रसायनों का उपयोग चीन उत्पादित पटाखों में किया जाता है; अतः ऐसे पटाखों का विक्रय करते हुए कोई दिखाई दे, तो उन पर कार्रवाई करनी चाहिए !’
३. इस पार्श्वभूमि पर पुलिस ने पटाखे बिक्रेताओं की बैठक आयोजित की। उस समय उपविभागीय पुलिस अधिकारी श्री. शिवाजीराव गावित, शहर पुलिस निरीक्षक श्री. मिलींद वाघमारे ने बिक्रेताओं को कानून एवं नियमों के संदर्भ में मार्गदर्शन किया। उस समय समिति के डॉ. नरेंद्र पाटिल ने भी प्रबोधन किया। बैठक के लिए ३५ पटाखे बिक्रेता उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात