पिरंगुट (जिला पुणे) की ग्रामसभा में प्रस्ताव पारित
पिरंगुट (जिला पुणे) : कश्मीर में कश्मीरी हिन्दुओं का सम्मान के साथ पुनर्वसन करना समय की मांग है। अतः विस्थापितों का जीवन व्यतित कर रहें कश्मीरी हिन्दुओं के पुनर्वसन के संदर्भ में शासन तुरंत निर्णय करें ! ऐसा प्रस्ताव पिरंगुट (जिला पुणे) की ग्रामसभा में पारित किया गया।
हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. दीपक आगवणे ने पिरंगुट की ग्रामसभा में कश्मीरी हिन्दुओं के समर्थन हेतू आयोजित हिन्दू धर्मजागृति सभा के संदर्भ में ग्रामवासियों को अवगत किया था।
तत्पश्चात यहां की सरपंच श्रीमती ललिता पवळे की अध्यक्षता में १० अक्तूबर को संपन्न ग्रामसभा में यह महत्त्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किया गया। (इसी प्रकार से अन्यत्र की ग्रामपंचायतें, नगरपरिषदें एवं महानगरपालिकाएं कश्मीरी बंधुओं के संदर्भ में प्रस्ताव पारित कर कश्मीरी हिन्दुओं के पुनर्वसन हेतू जनमत का दबाव बनाएं ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
वर्ष १९९० से कश्मीर में सहस्रों हिन्दुओं की हत्याएं की गई, तो लाखों कश्मीरी हिन्दुओं ने कश्मीर से पलायन किया। ये हिन्दू विगत २ दशकों से भी अधिक समय से देश के विभिन्न स्थानोंपर तंबुओं में दयनीय अवस्था में अपना जीवन व्यतित कर रहे हैं, यह अन्यायकारक है ! अतः शासन इस संदर्भ में तुरंत निर्णय करें, ऐसा इस प्रस्ताव में कहा गया है।
उपसरपंच श्री. माऊली पवळे, श्री. ज्ञानेश्वर पवळे, श्री. राहुल पवळे, ग्रामविकास अधिकारी श्री. नवलेसहित १५० से भी अधिक ग्रामवासियों ने इस प्रस्ताव को ध्वनिमत से पारित किया।
… यह तो देशसेवा ! – ग्रामवासियों की भावना
‘ग्रामसभा के माध्यम से हम कश्मीरी हिन्दुओं के साथ हैं, इसे दिखाने की तथा भारतमाता के चरणरोंपर देशसेवा का पुष्प समर्पित करने का बडा अवसर हमें प्राप्त हुआ है !’
ग्रामवासियों ने इस तरह से भावना को व्यक्त करते हुए स्वयंस्फूर्ति के साथ ‘एक भारत अभियान … कश्मीर की ओर’ का समर्थन किया। (इस प्रकार से यदि पूरे देश के राष्ट्रप्रेमी ग्रामवासी संघटित हुए, तो कश्मीर में कश्मीरी हिन्दुओं का सम्मानपूर्वक पुनर्वसन तो होगा ही तथा इसके साथ संपूर्ण भारत एवं हिन्दुओं की ओर वक्रदृष्टि से देखने का साहस किसी में भी नहीं होगा ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात