Menu Close

हिंदु जनजागृति समितिद्वारा बेंगलोर (कर्नाटक) में अभियान !

Communal riots bill protests

सांप्रदायिक एवं लक्ष्यित हिंसा अधिनियम

बेंगलोर, २४ जुलाई (वार्ता.) – टाऊन हॉलके बाहर हिंदु जनजागृति समितिद्वारा ‘सांप्रदायिक आणि लक्ष्यित हिंसा अधिनियम २०११’ के विरोधमें अभियान चलाया गया । इस अभियानमें बजरंग दल, विश्व हिंदुपरिषद, श्रीराम सेना, भारत स्वाभिमान परिषद, सनातन संस्था एवं अन्य हिंदुत्ववादी संगठनोंके कार्यकर्ताओंके साथ ३०० से  अधिक धर्माभिमानी सहभागी हुए थे ।

इस अवसरपर समितिके कर्नाटक राज्यप्रवक्ता श्री. मोहन गौडाने कहा, ‘‘ इस कानूनद्वारा हिंदुओंके घावपर नमक छिडका जा रहा है । अल्पसंख्यकोंद्वारा हिंदुओंपर आक्रमण होनेपर हिंदुओंकी सहायता नहीं हो सकती । इस कानूनके विरोधमें समितिने राज्यमें अनेक स्थानपर अभियान आरंभ किए हैं ।’’ इस समय एक मुसलमान मनोरूग्ण होनेका नाटक कर आंदोलनके स्थलपर नमाज पढनेका आग्रह कर रहा था । (हिंदुओ, मनोरूग्ण होनेका नाटक कर अभियानकी जानकारी प्राप्त करनेका प्रयास करनेवाले मुसलमानोंसे सतर्क रहिए ! – संपादक)

स्रोत : Dainik Sanatan Prabhat

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *