वॉशिंग्टन – रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप ने कैलिफोर्निया में उस भयावह शूटिंग के बाद अमेरिका में मुस्लिमों के आने पर प्रतिबन्ध लगाने की बात कही थी। इस शूटिंग में एक पाकिस्तानी युगल शामिल थे। इसमें १४ लोग मारे गए थे। इस युगल के बारे में कहा जाता है कि उन्हें कट्टर इस्लामिक प्रशिक्षण दिया गया था। जब डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी की आेर से औपचारिक उम्मीदवार बनने जा रहे हैं ऐसे में एक बार फिर उन्होंने प्रतिबन्ध की बात दोहाराई है।
ट्रंप ने अपने नए वक्तव्य में कहा, ‘मुसलमान यूरोप को बर्बाद कर रहे हैं। मैं ऐसा अमेरिका में नहीं होने दूंगा। मुझे इसकी चिंता नहीं है कि ऐसा कहने से मेरा नुकसान होगा। मैं बिल्कुल सही कर रहा हूं। मैं कॉमन सेंस के अनुसार बोल रहा हूं और सोच रहा हूं। मुझे पता है कि क्या गलत है और क्या सही।’
ट्रंप ने मुस्लिमों का अमेरिका में प्रवेश प्रतिबंधित करने और अवैध प्रवासियों को देश से बाहर निकालने का अपना रुख दोहराया है।
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स