श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के सिरनू-पुलवामा में रविवार को आतंकियों ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए स्थापित पुलिस चौकी पर आक्रमण किया। पुलिसकर्मियों की जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकियों को जान बचाकर भागना पड़ा। हमले में किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ।
बात दें कि, बीते एक सप्ताह के दौरान सिरनू में पुलिस चौकी पर यह दूसरा आक्रमण है ! पुलवामा से मिली जानकारी के अनुसार रात करीब नौ बजे स्वचालित हथियारों से लैस आतंकियों के एक दल ने पुलिसकर्मियों से हथियार छीनने के इरादे से आक्रमण किया। यह चौकी सिरनू गांव में रहनेवाले कश्मीरी पंडितों के क्षेत्र के बाहरी छोर पर है।
आतंकियों ने दोनो आेर से गोलिबारी करते हुए चौकी में घुसने का प्रयास किया। पुलिसकर्मियों ने जवाबी उत्तर देकर उन्हें मुठभेड में उलझा लिया। २० मिनट तक दोनों आेर से गोलियां चलती रहीं। बाद में आतंकी अंधेरे का लाभ उठाते हुए भाग निकले !
इस बीच पुलिस व अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त टुकडि़यां भी मौके पर पहुंच गई। सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करते हुए आतंकियों की धरपकड के लिए खोज अभियान छेड दिया जो देर रात तक जारी था।
स्त्रोत : जागरण