Menu Close

मुंबई महापालिकाके महापौर एवं जनपदाधिकारीको पटाखोंपर प्रतिबंध लगानेके संदर्भमें ज्ञापन

आश्विन शुद्ध ६, कलियुग वर्ष ५११४

हिंदू जनजागृति समितिका अभियान !

बाई ओरसे सुनील प्रभूको ज्ञापन देते
समय सर्वश्री शिवाजी वटकर एवं सतीश सोनार

मुंबई (महाराष्ट्र), १९ अक्टूबर (समाचार संस्था) – हिंदू जनजागृति समितिके समन्वयक श्री.शिवाजी वटकरद्वारा मुंबई महापालिकाके महापौर श्री. सुनील प्रभू एवं मुंबई जनपदके जनपदाजिलाअधिकारी चंद्रशेखर ओकको एक ज्ञापन दिया गया । इस ज्ञापनमें कहा गया कि दीवाली, विविध त्यौहार तथा समारोहके अवसरपर मनोरंजनके नामपर भारी मात्रामें पटाखे  जलाए जाते हैं । फलस्वरूप प्रदूषणके साथ ही शारीरिक, मानसिक, आर्थिक एवं आध्यात्मिक सभी स्तरोंपर दुष्परिणाम होते हैं । उसीप्रकार हिंदुओंके देवी-देवता एवं राष्ट्रपुरुषोंके चित्रसे युक्त पटाखे जलानेसे उनका अत्यंत अनादर होता है । इसीलिए महापालिकाके कार्यक्षेत्रमें स्थित दुकानें एवं प्रतिष्ठान तथा जनपदसे  संबंधित तंत्रोंके माध्यमसे ऐसे विनाशकारी पटाखोंका विक्रय न करने हेतु पत्रक निकालकर सभी संबंधितोंको सूचनाएं दी जाए एवं इन सूचनाओंका पालन न करनेवालोंपर उचित कार्यवाही की जाए । इस अवसरपर श्री. सतीश सोनार भी उपस्थित थे ।

परिपत्रक निकालकर संबंधितोंको सूचनाएं देनेका महापौर एवं जनपदाधिकारीद्वारा आश्वासन !

इस अवसरपर महापौर एवं जनपदाधिकारीने समितिका कहना सुनकर  ज्ञापनका अवलोकन भी किया । तत्पश्चात  महापौर एवं जनपदाधिकारीने समितिके प्रतिनिधिमंडलको आश्वासन दिया कि इस संदर्भमें शीघ्रातिशीघ्र परिपत्रक निकालकर संबंधित तंत्र एवं कार्यालयोंको उचित कार्यवाही करनेकी सूचनाएं दी जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *