इस घटना से धर्मांध ने वासनांधता की सीमा पार कर दी है ! – सम्पादक, हिन्दूजागृति
हैदराबाद के शास्त्रीपुरम क्षेत्र में एक शख्स को एक पालतू कुतिया के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म के बाद हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी शख्स देहली का रहनेवाला है। वह अपने दोस्तों के लिए मिलने के लिए वहां आया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, मोहम्मद जहांगीर को सोमवार सुबह ८ बजे अपने पालतू कुतिया के चीखने की आवाज सुनाई दी। उन्होंने तुरंत अपने बच्चों से जाकर देखने के लिए कहा। उनके बेटे ने देखा कि असलम खान नामक शख्स उनके कुतिया के साथ रेप कर रहा था !
असलम ने जैसे जहांगीर के बेटे के देखा वह वहां से भागने लगा। लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस बीच घायल कुतिया की मौत हो गई। पुलिस ने उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आरोपी के खिलाफ आयपीसी की धारा ४२९,३७४ और पशु अधिनियम ११ के तहत केस दर्ज कर लिया।
स्त्रोत : आज तक