कराची – पाकिस्तान के सिंध प्रॉविंस में चल रहे ९३ मदरसों के आतंकी संगठनों से लिंक हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में बुधवार को यह दावा किया गया। हालांकि रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सिंध सरकार इनके खिलाफ अभी ऑपरेशन शुरू नहीं करेगी। बता दें कि पाकिस्तान में क्वेटा के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर बीते सोमवार की देर रात ३ आतंकियों ने आक्रमण किया था। इसमें ६१ पुलिस ट्रेनी और अधिकारीयों की मौत हो गई थी। वहीं, ११८ घायल हुए हैं।
रिपोर्ट में और क्या कहा गया…
१. न्यूज एजेंसी के अनुसार, द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट में कहा गया है – ‘पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों के पास इन मदरसों में चल रही गतिविधियों के बारे में भरोसेमंद जानकारियां हैं।’
२. सिंध प्रॉविंस के मुख्यमंत्री के घर पर बीते मंगलवार को हुई एक विशेष बैठक में यह खुलासा हुआ।
३. बैठक की अध्यक्षता सीएम मुराद अली शाह ने की। इसमें खुफिया एजेंसियों के प्रांतीय प्रमुखों के साथ ही रेंजर्स डायरेक्टर जनरल मेजर जनरल बिलाल अकबर भी शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने क्या दिए निर्देश ?
१. सिंध प्रॉविंस के सीएम मुराद अली शाह ने बैठक में पुलिस और रेंजर्स को इन मदरसों के खिलाफ एक ऑपरेशन शुरू करने का निर्देश दिया।
२. शाह ने कहा- ‘इस तरह की हरकत को मंजूर नहीं किया जा सकता। धर्म के नाम पर किसी को बेकसूर लोगों के खून के साथ खेलने की इजाजत नहीं दी जा सकती।’
३. ‘न ही एक पवित्र जगह को ऐसी हरकत के लिए उपयोग किया जा सकता है।’
स्त्रोत : दैनिक भास्कर