बजरंग दल पूंडरी शाखा ने आतंकवाद तीन तलाक पर सैनी धर्मशाला में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसके मुख्य वक्ता बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक हेमंत थे। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रुप में भाजपा के वरिष्ठ नेता रणधीर गोलन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत रूप से की गई पूंडरी के संयोजक रजत ने सामूहिक राम धुन गायत्री मंत्र के साथ कार्यक्रम को शुरू करवाया। इसके पश्चात बजरंग दल पूंडरी के सह सहसंयोजक सचिन सैनी ने अपनी कविता से युवाओं में जोश भर दिया पूरा पंडाल भारत माता की जय जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा। जिला सह संयोजक अशोक ने अपनी कविता के माध्यम से युवाओं में देशभक्ति के लिए जोश और उत्साह भरा। जिला संयोजक अभिषेक ने बजरंग दल के कार्यों के बारे मे बताया।
प्रांत संयोजक हेमंत शर्मा ने बजरंग दल की आवश्यकता क्यों आतंकवाद के मुद्दे पर अपना वक्तव्य दिया। आज के वक्त में जिस तरह से आतंकवाद प्रदेश के अंदर धर्मांतरण लव जेहाद जनसंख्या जिहाद जैसी घटनाएं दिन प्रतिदिन सामने रही है। दुनिया में ५७ मुस्लिम देश हैं और जाने कितने इसाई देश है पर हिंदुओं के लिए एक ही देश सही मायने में नहीं है हिंदुस्तान में भी लगातार इस्लामिक आतंकवादी घटनाएं हिंदुओं को कमजोर करने के लिए षड्यंत्र रचे जा रहे हैं !
अपने-अपने वार्ड को करें सुरक्षित
बजरंग दल के सभी कार्यकर्ताओं को अपने अपने वार्ड को बस्तियों को और महलों को मजबूत करते हुए सुरक्षा का ध्यान रखना होगा, तभी हिंदू सुरक्षित रह पाएगा और संगठित हो पाएगा।
स्त्रोत : दैनिक भास्कर