हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश में ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’
प्रदूषण करनेवाले पटाखों पर प्रतिबंध लगाने की मांग
फरीदाबाद (हरियाणा) : वल्लभगढ के सिटी पार्क में ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ किया गया। बंगाल के बीरभूम के कांगलापहार गांव में नवरात्रोत्सव के समय दुर्गापूजा त्यौहार के लिए मुसलमानोंद्वारा किए गए विरोध के कारण अनुमति नकार दी गई इसका विरोध करने, करोडों रुपयों की हानि करनेवाले तथा प्रदूषण करनेवाले पटाखों पर प्रतिबंध लगाने हेतु, साथ ही महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने हेतु कठोर कानून बनाना, आंदोलन में ये मांगें की गईं।
इस आंदोलन में गोमानव सेवा समिति, सनातन संस्था, हिन्दू जनजागृति समिति एवं अन्य हिन्दुत्वनिष्ठ सम्मिलित हुए।
चीनी पटाखों पर प्रतिबंध लगाने की मांग
वाराणसी : पाक कलाकारों की भागीदारीवाले चलतचित्रों पर सदा के लिए प्रतिबंध लगाना, चीनी पटाखों पर तत्काल प्रतिबंध लगाना, इन मांगों को लेकर यहां के शास्त्रीघाट, वरुणा पुल के निकट ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ किया गया।
इस समय हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन, साथ ही राष्ट्रप्रेमियों ने तीव्र निषेध व्यक्त कर जिलाधिकारी के माध्यम से केंद्रीय सांस्कृतिक तथा केंद्रीय पर्यावरण राज्यमंत्री को ज्ञापन प्रस्तुत किया।
इस आंदोलन में इंडिया विथ विजडम, सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति, साथ ही हिन्दुत्वनिष्ठ सम्मिलित हुए। साथ ही अधिवक्ता श्री. कमलेश त्रिपाठी, अधिवक्ता श्री. संजीवन यादव, अधिवक्ता श्री. विजय सेठ आदि मान्यवर भी उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात