Menu Close

चीनी उत्पादों का बहिष्कार कर चीन को मिल रहे ‘आय’ के स्त्रोत को ही जड़ से उखाड दो ! – भांडुप में ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’द्वारा आवाहन

भांडुप के ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ में राष्ट्रप्रेमी नागरिकोंद्वारा देशवासियों का आवाहन !

आंदोलन में सम्मिलित धर्माभिमानी एवं राष्ट्रप्रेमी
आंदोलन में सम्मिलित धर्माभिमानी एवं राष्ट्रप्रेमी

मुंबई : चीन पाकिस्तान के आतंकवादी कार्रवाईयों को प्रोत्साहन देकर एक प्रकार से हमारे शत्रुराष्ट्र की सहायता कर रहा है ! शत्रुराष्ट्र की सहायता करनेवाले चीन के उत्पादों का बहिष्कार कर देशवासी चीन को मिल रहे ‘आय’ के स्त्रोत को ही जड़ से उखाड दो ! २२ अक्तूबर को भांडुप के रेलस्थानक पर आयोजित ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ में राष्ट्रप्रेमी नागरिकोंद्वारा ऐसा आवाहन किया गया।

इस आंदोलन में श्री शिवकार्य प्रतिष्ठान, विश्‍व हिन्दू परिषद, भाजपा, शिवसेना, बजरंग दल, हिन्दू जनजागृति समिति, सनातन संस्था आदि संगठनों के पदाधिकारी, मुंबई के नेवी इंटरनेशनल के महासचिव श्री. चंद्रशेखर गुप्ता सहित ३५ राष्ट्रप्रेमी सम्मिलित हुए।

स्वदेशी वस्तुओं का समर्थन करें ! – श्री. सचिन घाग, श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान

चीनद्वारा विश्‍वासघात से भारत का प्रांत हडप लिया गया है। अतः भारतीय चीनी वस्तुओं का क्रय न कर स्वदेशी वस्तुओं का ही समर्थन करें ! ब्रिटिशों के कार्यकाल में क्रांतिकारकों ने विदेशी वस्तुओं की होली की थी, आज के युवक इस बात का आदर्श लें !

देवता एवं राष्ट्रपुरुषों के चित्रवाले पटाखे जलाकर राष्ट्रपुरुष एवं देवताओं का हो रहा अनादर रोकें ! – श्री. गणेश पाटिल, उपशाखा संगठक, शिवसेना

पटाखे जलाने से अपने ही धन का अपव्यय होता है। देवता एवं राष्ट्रपुरुषों के चित्रवाले पटाखे जलाने से उनका अनादर होता है। पटाखों के माध्यम से होनेवाले देवता एवं राष्ट्रपुरुषों का अनादर रोकिए !

पटाखे जलाना ब्रिटिश संस्कृति ! – श्री. कुणाल चेऊलकर, हिन्दू जनजागृति समिति

पटाखे जलाने से बडी मात्रा में प्रदूषण होता है। दीपावली के समय में पटाखे जलाते समय होनेवाली दुर्घटनाओं के कारण चिकित्सालयों में रुग्णों की संख्या में बडी मात्रा में वृद्धि होती है। पटाखे जलाना ब्रिटिशों की संस्कृति है। देशवासियों में पटाखे न जलाने के संदर्भ में जागृति करनी होगी !

इस समय हिन्दू जनजागृति समिति के मुंबई समन्वयक श्री. सागर चोपदार ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए।

क्षणचित्र : विश्‍व हिन्दू परिषद के श्री. गणेश तिवारी अपने परिजनों के साथ आंदोलन में सम्मिलित हुए थे।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *