मिरज (सांगली) में पत्रकार परिषद
मिरज (सांगली) : पटाखों के कारण बडी मात्रा में वायु एवं ध्वनि का प्रदूषण होने से समाज का स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संकट में हैं। भारत में दीपावली के समय सहस्रों करोड रुपयों के पटाखे जलाए जाते हैं !
देश पर ५७.२२ लाख करोड रुपयों का ऋण है, देश आर्थिक संकट में होने की स्थिति में करोडों लोगों को एक समय का भोजन भी नसीब नहीं होता ऐसी स्थिति में इस प्रकार से सहस्रों करोड रुपयों का अपव्यय करना देशहित के विरोध में है; इसलिए शासन प्रदूषणकारी पटाखों पर पूर्णरूप से प्रतिबंध लगाए। हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. संतोष देसाई ने यह मांग की।
२४ अक्तूबर को मिरज के रंगशारदा सभागृह में ‘पटाखों के दुष्परिणाम’ इस संदर्भ पर आयोजित पत्रकार परिषद में वे ऐसा बोल रहे थे।
इस समय सांगली जिला अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष श्री. समीर पटवर्धन, सनातन संस्था की श्रीमती मधुरा तोफखाने, साथ ही हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. दत्तात्रय रेठरेकर ने भी पत्रकारों को संबोधित किया।
क्षणचित्र
इस पत्रकार परिषद को पत्रकारोंद्वारा अच्छा प्रतिसाद प्राप्त हुआ। स्थानीय सी केबल न्यूज एवं बालाजी केबल ने श्री. संतोष देसाई का इस संदर्भ में साक्षात्कार लिया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात