पुणे : हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे एवं ओडिशा के सूचना अधिकार कार्यकर्ता तथा भारत रक्षा मंच के राष्ट्रीय सचिव श्री. अनिल धीर ने हाल ही में यहां के सूचना अधिकार सेवा समिति के कार्यालय से सदिच्छा भेंट की।
इस समय श्री. शिंदे एवं श्री. धीर ने सूचना अधिकार सेवा समिति के संस्थापक-अध्यक्ष श्री. चंद्रकांत वारघडे (पाटिल) से सूचना के अधिकार के कानून का उपयोग करने के संदर्भ में बातचीत की।
इस अवसर पर श्री. वारघडे ने श्री. धीर एवं श्री. शिंदे को ‘सूचना का अधिकार : अधिनियम २००५’ पुस्तक भेंट दे कर उनको सम्मानित किया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात