Menu Close

देवी-देवता तथा राष्ट्रपुरुषों के छायाचित्रवाले एवं चीनी बनावट के पटाखों पर प्रतिबंध लगाया जाए – हिन्दू जनजागृति समिति की मांग

हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा पुलिस-प्रशासन से मांग

lakshmi-crackers-500x500पुणे : वर्तमान में बाजार में दीपावली की पार्श्वभूमि पर श्री लक्ष्मीदेवी, श्री विष्णू तथा नेताजी सुभाषचंद्र बोस, लोकमान्य तिलक समान राष्ट्रपुरुषों के छायाचित्रवाले पटाखों की नि:स्संकोच रूप से विक्रय होने की बात सामने आयी है !

इस पार्श्वभूमि पर हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से देवी-देवता तथा राष्ट्रपुरुषों के छायाचित्रवाले एवं चीनी बनावट के पटाखों पर प्रतिबंध लगाने की मांग का ज्ञापन जगह जगह के पुलिस-प्रशासनों को दिया जा रहा है। पटाखे जलाने पर छायाचित्र की धज्जियां उड कर देवी-देवताओं की भयंकर विडंबना तथा राष्ट्रपुरुषों का अपमान होता है ! इसलिए इस ज्ञापन मे ऐसा कहा गया है कि, ‘ऐसे पटाखों पर प्रतिबंध लगाया जाए एवं पटाखे बिक्रेताओं पर प्रतिबंध लगा कर नागरिकों की धार्मिक भावना एवं राष्ट्रीय अस्मिता का सम्मान करें !’

भोर के पुलिस उपअधिक्षक श्री. विलास यामावर, तथा तहसिलदार श्रीमती वर्षा शिंगण पाटिल को पटाखों पर प्रतिबंध लगाने के संदर्भ में ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। श्री. यामावर ने पटाखों पर देवी-देवताओं के छायाचित्र छापना अनुचित है ऐसा बताते हुए इस प्रकरण में सहयोग करने का आश्‍वासन दिया।

इस अवसर पर प्रतापगढ उत्सव समिति के सर्वश्री विनायक काका सणस, धर्माभिमानी मनोज नाजीरकर, युवराज मगर, सतीश उगले, संतोष नाईकनवरे, देवेंद्र पांगारे, हिन्दू जनजागृति समिति के प्रा. विठ्ठल जाधव, श्री. विश्‍वजित चौहान उपस्थित थे।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *