Menu Close

कर्नाटक : मठ के चबूतरे पर बैठकर चित्र खिचकर फेसबुक पर अपलोड करनेवाला धर्मांध युवक गिरफ्तार

हिन्दू सहिष्णु है इसलिए आज अन्य धर्मिय हिन्दू धर्म का अपमान करने का दु:साहस करते है ! यह स्थिती बदलने हेतु अब हिन्दू राष्ट्र की स्थापना ही एकमात्र विकल्प है – सम्पादक, हिन्दूजागृति

dawangiri_jihadi

दावनगिरी – धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में २० वर्ष के एक धर्मांध युवक को बन्दी बनाया है। मोहम्‍मद आरिफ नाम के इस व्यक्ती पर एक मठ के चबूतरे पर बैठने और उसकी फोटो सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर अपलोड करने का आरोप है।

यह घटना कर्नाटक के दावनगिरी जिले के जगलूर का है। पुलिस ने बताया कि आरिफ जिले स्थित एनआयएफर्इ इंस्टिट्यूट में डिप्‍लोमा का छात्र है। उसने करीब एक सप्ताह पहले श्री कनाकुप्‍पी गवी मठ की पीठ पर बैठकर फोटो ली और उसे फेसबुक पर अपलोड किया। यह मठ वीरशैव पंचपीठ (लिंगायत मठ) की शाखा है।

बाद में जब कुछ श्रद्धालुओं ने फेसबुक पर यह फोटो देखी तो उन्‍होंने बुधवार को आरिफ को पकड़कर उसकी पिटाई की। पुलिस ने आरिफ को तुरंत बन्दी बनाया। उसे गुरुवार को न्यायालय में उपस्थित किया गया।

स्त्रोत : नवभारत टाइम्स

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *