Menu Close

कनाडा के ओंटारियो में अक्टूबर महीने को घोषित किया जाएगा हिंदू विरासत माह

canda-pm-diwali-620x400

कनाडा के ओंटारियो में अक्टूबर महीने को ‘हिंदू विरासत माह’ घोषित किया जाएगा। इसके लिए यहां की विधानसभा में एक विधेयक प्रस्तुत किया गया है। इस राज्य में सात लाख से ज्यादा भारतीय कनाडाई लोग रहते हैं। ओंटारियो की विधानसभा में विधेयक पेश करते हुए प्रांतीय संसद के सदस्य जो डिक्सन ने कहा, ‘अक्टूबर महीने को ‘हिंदू विरासत माह’ घोषित करके ओंटारियो हिंदू कनाडाई लोगों के सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक ताने-बाने में किए गए महत्वपूर्ण योगदान को मान्यता देगा।’

साथ ही उन्होंने कहा कि पहले हिंदू प्रवासी कनाडा में बीसवीं शताब्दी की शुरुआत में पहुंचना शुरु हुए थे। तब से इन्होंने यहां के विज्ञान, शिक्षा, औषधि, कानून, राजनीति, व्यापार, संस्कृति और खेल सहित सभी क्षेत्रों में अहम योगदान दिया है। उन्होंने कहा, ‘ओंटारियो के हिंदू समुदाय ने हमारे राज्य को रहने, काम करने और परिवार का जीवन स्तर उठाने में अच्छी जगह बनाने में मदद की है। हम सभी को हिंदू समुदाय की उपलब्धियों और जिस तरह से उन लोगों ने एक दूसरे की मदद की एवं हमारे राज्य को मजबूत बनाया उस पर गर्व है।’

डिक्सन ने कहा कि हिंदू समुदाय में अक्टूबर महीने का विशेष महत्व है। उन्होंने कहा, ‘हर साल हिंदू समुदाय अक्टूबर महीने या इसके आसपास तीन महत्वपूर्ण त्योहार मनाता है। इनमें नवरात्री, दुर्गापूजा (जो कि इस महीने की शुरुआत में मनाया गया था) और दिवाली (जो अगले सप्ताह मनाई जाएगी) शामिल है।’

उन्होंने कहा कि यदि विधेयक पास हो जाता है तो ओंटारियो में रहने लोगों को हिंदू विरासत माह मनाने और याद करने का मौका देगा। साथ ही यह आने वाली पीढ़ी को हिंदू कनाडाई समुदाय के बारे में बताने का अवसर भी देगा।’

स्त्रोत : जनसत्ता

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *