हिन्दू जनजागृति समिति का अभियान
फोंडा (गोवा) : प्रदूषणकारी तथा हिन्दुओं के देवताओं एवं राष्ट्रपुरुषों का अनादर करनेवाले पटाखों का निर्माण तथा बिक्री पर रोक लगाई जाए, साथ ही अवैध रूप से बिक्री हो रहे चीनी बनावट के पटाखों पर प्रतिबंध लगाया जाए। नागरिक भी इन पटाखों का उपयोग न करें। हिन्दू जनजागृति समिति एवं समस्त हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनोंद्वारा २६ अक्तूबर को फोंडा शहर में किए गए निदर्शनद्वारा ऐसा आवाहन किया गया।
इस निदर्शनों का प्रारंभ दादा वैद्य चौक पर हुआ। इस समय चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करें, स्वदेशी का प्रयोग करें ऐसी घोषणाएं दी गईं। साथ ही ‘देश पर ५७ लाख करोड रुपयों का ऋण होते हुए प्रतिवर्ष पटाखों के लिए ३ सहस्र करोड रुपयों का व्यय करना देशद्रोह है’, यह दर्शानेवाले फलक भी हाथ में लिए गए थे।
प्रारंभ में इस आंदोलन का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. सत्यविजय नाईक ने कहा कि, देवता एवं राष्ट्रपुरुषों के चित्र अंकित पटाखों की बडी मात्रा में बिक्री की जा रही है। इन पटाखों को जलानेपर उसपर अंकित देवताओं एवं राष्ट्रपुरुषों के चित्रों के टुकडे होकर वो इधर-उधर गिरे हुए दिखाई देते हैं। उसके पश्चात ये टुकडे अनेक लोगों के पैरोंतले, कचरे में, कीचड में अथवा नालों में गिरे हुए दिखाई देते हैं। इससे देवता एवं राष्ट्रपुरुषों का अनादर होकर करोडों हिन्दुओं की धार्मिक एवं राष्ट्रभावनाएं आहत हो रही हैं।
आज के दिन बाजार में चीनी बनावटी पटाखे भी उपलब्ध हैं। इन पटाखों में विषैले तत्त्वों की मात्रा अधिक होती है। उससे उनके सस्ते होनेपर भी वो अत्यंत प्रदूषणकारी हैं ! ऐसे प्रदूषणकारी चीनी पटाखों पर प्रतिबंध है। अवैध रूप से चीनी पटाखों की बिक्री करनेवालों पर उचित कार्यवाही की जाए !
शहर में प्रारंभ में दादा वैद्य पुतले के निकट, उसके पश्चात कैनरा बैंक के सामने, भवानी सदन के सामने तथा अंत में ऊपरी बजार के प्रवेशद्वार पर ये निदर्शनें की गई।
इन निदर्शनों को लोगों से अच्छा प्रतिसाद प्राप्त हुआ। श्री गणेशजी के श्लोक से इन निदर्शनों का प्रारंभ किया गया। इस समय हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. जयेश थळी, धर्माभिमानी श्री. संतोष कापडी, श्री. प्रताप नाईक, श्री. अनंत बोंद्रे, श्री. अशोक प्रभु आंदोलन में सम्मिलित हुए। श्री. रमेश नाईक तथा फोंडा के हिन्दू धर्माभिमानी श्री. मधुसूदन देसाई, इन हिन्दुत्वनिष्ठों ने अपने विचार प्रस्तुत किए।
फोंडा में निदर्शनों के समय बिक्रेता तथा नागरिकोंद्वारा व्यक्त किए गए अभिप्राय
चौधरी इलेक्ट्रिकल, फोंडा : हमारी दुकान में व्याप्त अधिकांश समान देसी प्रतिष्ठानोंद्वारा उत्पादन किया हुआ है। अगली दीपावली के समय हम एक भी चीनी वस्तु नहीं रखेंगे !
श्री. भाऊसाहेब देसाई, शिक्षक, फोंडा : मोदी शासनद्वारा स्वयं का ज्ञान एवं तंत्रज्ञान का उपयोग कर ‘मेक इन इंडिया’ का विचार सब के सामने रखा गया है। इसलिए हमें अब शासन के साथ समर्थता के साथ खडे रहना चाहिए। आपका यह उपक्रम अत्यंत योग्य है !
श्री. राजेंद्र तळावलीकर, फोंडा तहसीलप्रमुख, शिवसेना : चीनी वस्तुओं का क्रय कर हम हमारे सैनिकों की हत्याओं का समर्थन कर रहे हैं। हमारेद्वारा चीनी वस्तुओं का बहिष्कार किए जाने से ही हमारा राष्ट्रप्रेम जागृत होगा !
नटराज टीम, इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं के बिक्रेता : हम चीनी बनावटवाले भ्रमणभाषों की बिक्री नहीं करेंगे !
श्री. सूरज कुडतरकर, पटाखों के बिक्रेता : देवताओं के चित्र अंकित पटाखे तथा चीनी बनावटवाले पटाखों की बिक्री हम कभी नहीं करेंगे !
श्री. अजय राजपुरोहित, ऑटोमोबाईल स्पेअर पार्ट की दुकान : इसके आगे हम चीनी बनावटवाले छुट्टे भागों (spare parts) की बिक्री कभी नहीं करेंगे !
क्षणचित्र
१. इस समय फोंडा के किराना-माल के बडे व्यापारी रा. व्यं. कुडतरकर ऐंड सन्स को ज्ञापन प्रस्तुत गया। श्री. कुडतरकर ने इस ज्ञापन को तुरंत अपने पिछली दीवार पर चिपकाया और कहा कि, यहां आनेवाले सभी ग्राहकों को मैं इस ज्ञापन को पढने के लिए कहूंगा। आपका यह उपक्रम अत्यंत प्रशंसनीय है। हमारा आपको पूरा समर्थन है !
२. २० लोगों का एक समूह स्वयंस्फूर्ति से इस आंदोलन में सम्मिलित हुआ !
३. गुप्तचर विभाग के पुलिसकर्मी पूछताछ कर गए। (पुलिस सार्वजनिक रूप से चल रहे निदर्शनों की कैसी पूछताछ करते हैं ? क्या, कभी इसी प्रकार की पूछताछ अन्य धर्मियों के निदर्शनों के समय की जाती है ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात