जलगांव में स्वसंरक्षण प्रशिक्षण शिविर
जलगांव : यहां आयोजित स्वसंरक्षण प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित लोगों को मार्गदर्शन करते हुए हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. प्रशांत जुवेकर ने कहा कि, वर्तमान में युवकों का शौर्य लुप्त हो गया है। इसलिए वे किसी भी बात का विरोध करने का साहस नहीं रखते ! इस परिस्थिति में परिवर्तन करने हेतू युवकों को स्वसंरक्षण प्रशिक्षण लेकर स्वयं में विद्यमान शौर्य एवं वीरश्री जागृत करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने राष्ट्र एवं धर्म पर होनेवाले आघात रोकने के लिए सिद्ध होने का आवाहन किया। यहां आयोजित स्वसंरक्षण प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित लोगों का मार्गदर्शन करते हुए वे बोल रहे थे।
शिविर का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए श्री. श्रेयस पिसोळकर ने कहा कि, महिलाओं पर होनेवाले अत्याचार तथा बलात्कार की घटनाओं में वृद्धि होने से युवतियों को जादा तर स्वसंरक्षण प्रशिक्षण की अधिक आवश्यकता है !
तत्पश्चात उपस्थित लोगोंद्वारा कराटे, लाठी-काठी तथा नानचाक़ू के प्रात्यक्षिक करवाए गए, साथ में सतर्कता एवं सज्जता बढानेवाले खेल भी खेले गए।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात